जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 131 निवेशकों के 32 हजार करोड़ के एमओयू हस्तांतरित, चौबीस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 13 Nov, 2024 08:38 PM

district level rising rajasthan investment summit

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित हुई। इस दौरान 131 निवेशकों ने लगभग 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू हस्तांतरित किए। इनसे लगभग 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।...

 

बीकानेर, 13 नवंबर 2024 । जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित हुई। इस दौरान 131 निवेशकों ने लगभग 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू हस्तांतरित किए। इनसे लगभग 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की। मेघवाल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश बने। देश तभी विकसित होगा, जब राज्य विकसित होंगे। इसके मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर प्रदेश और जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जा रहे हैं। इससे निवेश के नए रास्ते खुलेंगे और आने वाले समय में राजस्थान औद्योगिक दृष्टि से अग्रिम पंक्ति में होगा। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। दिसंबर तक वंदे भारत एक्सप्रेस यहां से शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में ड्राई पोर्ट की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 

मेघवाल ने कहा कि बीकानेर को विकास की दृष्टि से किसी कीमत पर पीछे नहीं रहने देंगे। समिट के दौरान किए गए सभी एमओयू समयबद्ध क्रियान्वित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर थे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीकानेर, पश्चिम राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है, जहां पर्यटन, सोलर, सिरेमिक, वूलन, पापड़, भुजिया और मिठाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह समिट इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में संकल्पबद्धता से कार्य कर रहे हैं। 

उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार निजी क्षेत्र के औद्योगिक निवेशकों के साथ पार्टनर के रूप में काम करेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प वर्ष 2031 तक भारत को 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सपना राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि इन्हें साकार करने में उद्योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी। गोदारा ने कहा कि समिट के माध्यम से हजारों करोड़ के इन्वेस्टमेंट आएंगे तो रेगिस्तान की धरती की किस्मत चमक जाएगी। उन्होंने कहा कि आज बीकानेर मूंगफली, सरसों, ग्वार, मोठ उत्पादन में ऊपरी पायदान पर है, वहीं सोलर क्षेत्र में बड़ा निवेश बीकानेर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएगा। संभागीय श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि सभी एमओयू को समयबद्ध क्रियान्वित करने में उद्योग एवं वाणिज्य, रीको के साथ जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण समन्वय किया जाएगा। 

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि राज्य सरकार के इस नवाचार के प्रति निवेशकों ने विशेष रुचि दिखाई, जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में एमओयू किए गए हैं। इस दौरान निवेशक आशु गुप्ता तथा दीपक अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी निवेशकों ने अपने एमओयू हस्तांतरित किए। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के औद्योगिक विकास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल, महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर तथा रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुनील गर्ग सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

सोलर क्षेत्र में दो कंपनियां निवेश करेंगी 28 हजार करोड़

जिला स्तरीय समारोह के दौरान नेकोफ ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 20 हजार करोड़ तथा क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8 हजार करोड रुपए के निवेश के एमओयू का हस्तांतरण किया गया, वहीं हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा 375, एसए रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 280 तथा ओविक सोलर द्वारा 200 करोड, साईं वीएसएलपी बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 123, मुकेश ट्रेडिंग कॉरपोरेशन द्वारा 120 तथा जैन केयरिंग कॉर्पोरेशन, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड तथा श्री राम सुपर स्पेशलिटी सर्जिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 100 करोड रुपए निवेश के करार हुए।

इन क्षेत्रों में होगा निवेश

इन्वेस्टमेंट समिट में एग्रो और एग्रो प्रोसेसिंग, आयुष, बायोफ्यूल सेरेमिक्स और ग्लास, कोल्ड चैन एंड प्रिजर्वेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी रिन्यूएबल एंड नॉन रिन्यूएबल, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, गैस ग्रिड डेवलपमेंट, ग्रीन हाइड्रोजन, हेल्थकेयर, पैकेजिंग, प्लास्टिक, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म वेयरहाउसिंग सहित विभिन्न क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!