Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Aug, 2024 06:10 PM
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर मानसून की बारिश को देखते हुए जिले में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने पार्वती नदी क्षेत्र के हनोतिया गांव जो भारी बारिश के दौरान टापू बन जाते है, वहां आपदा के समय राहत की आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में मौके पर...
बारां, 2 अगस्त 2024 (दिलीप शाह)। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर मानसून की बारिश को देखते हुए जिले में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने पार्वती नदी क्षेत्र के हनोतिया गांव जो भारी बारिश के दौरान टापू बन जाते है, वहां आपदा के समय राहत की आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में मौके पर जाकर जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी नदी-नाले एवं पुराने पुल-पुलिया को पार करते समय सावधानी रखें। जिला कलक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि वे नदी, पुल व जलभराव वाले क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नदियों में उफान की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए रपट तथा पुलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने किसी भी हालत में जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नाले पार नहीं करने के लिए कहा है ।
रात्रि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पेट्रोलिंग वाहन का दैनिक संचालन
दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग कोटा-बारां सड़क अनुभाग एन.एच. 27 पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बारिश के समय सड़क पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया। इस संबंध में भाराराप्रा द्वारा पेट्रोलिंग वाहन का दैनिक नियमित संचालन मुख्यतः रात्रि के समय बढ़ाया है, जिससे राजमार्ग पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को हटाने का कार्य किया जा रहा है एवं पशुओं के गले में रिफलेक्टिव बेल्ट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है । जिससे रात्रि के समय होने वाली किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। भाराराप्रा द्वारा राजमार्ग पर गत 07 दिवस में सड़क अनुभाग पर 225 रिफलेक्टिव बेल्ट लगाए जा चुके है और भविष्य में यह कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किया जाएगा। इन घटित होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु स्थानीय लोग अपने पशुओं को खुला नहीं छोडे साथ ही उक्त कार्य की सफलता के लिए प्रशासन, पुलिस, नगर परिषद, ग्राम पंचायत, यातायात विभाग आदि सहयोग कर रहें है, जिससे उक्त समस्या का समाधान हो सके।