Edited By Chandra Prakash, Updated: 20 Nov, 2024 09:40 PM
समरावता थप्पड़ कांड के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई, टोंक जिले कार्यरत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों पर कारवाई व मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की लेकर नरेश मीणा के सैकड़ों समर्थक बुधवार को श्रीराम स्टेडियम पर एकत्रित हुए।...
बारां, 20 नवंबर 2024 । समरावता थप्पड़ कांड के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई, टोंक जिले कार्यरत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों पर कारवाई व मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की लेकर नरेश मीणा के सैकड़ों समर्थक बुधवार को श्रीराम स्टेडियम पर एकत्रित हुए। जहां से रैली के रूप में मुख्य बाजारों में होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान ऐहतियात के तौर पर शहर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
नरेश मीणा के समर्थन में आए युवाओं का कहना था कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। वही टोंक जिले के एसपी, कलेक्टर समेत वहां तैनात विभिन्न अधिकारीयों के खिलाफ कारवाई की जाए।
रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे नरेश मीणा के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। समर्थकों ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
किसान नेता नरेश मीणा की रिहाई हो
आदिवासी मीणा समाज के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि सर्व समाज, किसान, युवाओं द्वारा बुधवार को सुबह 11 बजे से श्रीराम स्टेडियम पहुंचना शुरू हुआ। जहां किसान पदाधिकारियों व सर्व समाज पदाधिकारियों ने संबोधित किया। श्रीराम स्टेडियम से पैदल रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री पहुंचे। जहां धरना-प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में किसान नेता नरेश मीणा समेत 13 नवंबर को टोंक जिले के सतरावता गांव के निर्दोष लोगों पर दर्ज झूंठे मुकदमे वापस लेने, घरों में घुसकर निर्दोष ग्रामीण महिलाओं व बच्चों पर बर्बरतापूर्वक किए गए लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांगे शामिल थी।