Edited By Afjal Khan, Updated: 22 Sep, 2023 06:59 PM

गंगापुर जिले का चर्चित कांड रोहित मीना हत्याकांड में अब निष्पक्ष जांच नहीं होने के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस नेता राधेश्याम नांगल ने शुक्रवार को अपराधियों पर उचित कार्रवाई करने को लेकर अपने समर्थकों के साथ रोष व्यक्त किया।
दौसा। गंगापुर जिले का चर्चित कांड रोहित मीना हत्याकांड में अब निष्पक्ष जांच नहीं होने के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस नेता राधेश्याम नांगल ने शुक्रवार को अपराधियों पर उचित कार्रवाई करने को लेकर अपने समर्थकों के साथ रोष व्यक्त किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता राधेश्याम मीणा के मीडिया प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि रोहित मीणा को गंगापुर जिले के नादोती कैमरी के इब्राहिमपुरा में साजिश के तहत बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक रोहित मीणा जिंदा था, लेकिन जब अस्पताल लाया गया तो मृत पाया गया। राकेश सैनी ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है पुलिस भी इस साजिश में शामिल हैं।
मीणा ने कहा कि दौसा की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक से न्याय की मांग करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि 7 दिन में दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती हैं तो दौसा की सड़कों पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।