Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Dec, 2024 04:15 PM

जैसलमेर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली की अव्यवस्था और बदहाली से परेशान आमजन में मची त्राहि-त्राहि के बीच जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर मोहनगढ़ स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प हाउस और फिल्टर...
जैसलमेर, 5 दिसंबर 2024 । जैसलमेर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली की अव्यवस्था और बदहाली से परेशान आमजन में मची त्राहि-त्राहि के बीच जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर मोहनगढ़ स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प हाउस और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे । जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से समस्या के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें शीध्र अति शीध्र पेयजल आपूर्ति बहाल करके जनता को राहत देने के निर्देश दिए ।
शीध्र व्यवधान समाप्त कर बिजली पानी सप्लाई बहाल करें : तंवर
कांग्रेस जिलाध्यक्ष तंवर ने बारिकी से पम्प हाउस और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अभियंता नरेन्द्र सिंह और सहायक अभियंता गोपाल सिंह मीणा सहित वहां उपस्थित कर्मचारियों से बात कर जल्द से जल्द पानी की समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य निष्पादन के लिए कहा, इस दौरान तंवर ने बिजली विभाग के द्वारा वोल्टेज की समस्या के कारण जैसलमेर, बाड़मेर सहित 700 गांवों में पीने के पानी और बिजली की भयंकर समस्या के कारण जैसलमेर-बाड़मेर जिले की आमजनता में भयंकर रोष एवं नाराजगी है । ऐसे में विद्युत विभाग की लापरवाही से वोल्टेज की समस्या के कारण जैसलमेर बाड़मेर शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल की समस्या बहुत अधिक हो गई है, उसके स्थाई समाधान के प्रयास करने की आवश्यकता है ।
पिछले एक माह से पेयजल और बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई : तंवर
उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि पिछले एक माह से पेयजल और बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है, ऐसे पहले कभी नहीं हुआ ये बेहद अफ़सोसजनक है, कि सता में बैठे जनप्रतिनिधि अपनी सरकार और शासन से आव्यवस्था में सुधार के गम्भीर प्रयास नहीं कर रहें हैं, उन्हें आमजन की मूलभूत सुविधा जिसमें पानी, बिजली प्रमुख है, वह भी बहाल नहीं होती ऐसी संवेदनही व्यवस्था कभी नहीं रही है। जब नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी आ रहा है पम्प हाउस के वोल्टेज को स्थिर एवं मानक अनुसार रखने की जिम्मेदारी डिस्काम के अधिकारी कर्मचारीयों की है वो अपने कर्त्तव्य का पालन जिम्मेदारी से निभाएं तंवर ने जोधपुर विधुत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता से फोन पर वार्ता की अधिकारियों से कहा की वे शीघ्र वोल्टेज व्यवधान समाप्त कर पानी और बिजली जनता की मांग अनुसार दें।