Edited By Kailash Singh, Updated: 23 Jul, 2025 03:50 PM

राजस्थान के कई जिलों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब जैसलमेर में भी स्मार्ट मीटर लगने की कवायद शुरू हो गई है। कई जिलों में शिकायते आने के बाद कांग्रेस अब ये मुद्दा भुनाने में लगी है। आज जैसलमेर कांग्रेस ने शहर में रैली निकालकर विरोध जताया। पीसीसी...
जैसलमेर में स्मार्ट बिजली मीटर के विरोध में कांग्रेस मैदान में,शहर में रैली निकालकर जताया विरोध,
राजस्थान के कई जिलों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब जैसलमेर में भी स्मार्ट मीटर लगने की कवायद शुरू हो गई है। कई जिलों में शिकायते आने के बाद कांग्रेस अब ये मुद्दा भुनाने में लगी है। आज जैसलमेर कांग्रेस ने शहर में रैली निकालकर विरोध जताया। पीसीसी महासचिव राजेन्द्र मूढ़ व कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में लग रहे स्मार्ट बिजली मीटर तथा पंचायती राज चुनाव में देरी के विरोध में आज 10 बजे गडीसर गेट से कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस निकालकर ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की और से कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है, नगर निकाय, पंचायती राज चुनावों पर बेवजह रोक लगा रखी है जो कि संविधान का उल्लंघन है और समाचार पत्रों हमें आये दिन बलात्कार, लूटपाट, डकैती, चौन स्कैनिंग, बजरी माफियाओं का आतंक आदि आपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है और ऐसा लगता है कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। इन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज जुलूस के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया गया है।