मनोचिकित्सकों के लिए क्लीनिकल प्रैक्टिस गाइडलाइन्स कार्यशाला का आयोजन, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया उद्घाटन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Aug, 2024 05:14 PM

clinical practice guidelines workshop organized for psychiatrists

इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी एवं गौतम हॉस्पिटल व इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिहेवियरल साइंसेज जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारत के मनोचिकित्सकों के लिए क्लीनिकल प्रैक्टिस गाइडलाइन्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षा मत्री मदन दिलावर ने शनिवार को सुबह 9 बजे...

जयपुर, 10 अगस्त 2024 । इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी एवं गौतम हॉस्पिटल व इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिहेवियरल साइंसेज जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारत के मनोचिकित्सकों के लिए क्लीनिकल प्रैक्टिस गाइडलाइन्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षा मत्री मदन दिलावर ने शनिवार को सुबह 9 बजे गोल्डन ट्यूलिप होटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया । भारतीय मनोचिकित्सा परिषद ने डॉ.शिव गौतम को इस कमेंटी के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया हैं। इस वर्ष क्लीनिकल प्रैक्टिस गाइडलाइन्स "मनोव्याधियों में बेहतर अनुभूति के लिए आंकलन एवं उपचार" विषय पर बनाई जा रही हैं।  देश भर के 50 से अधिक विशेषज्ञों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर अपने शोध पत्रों को  प्रस्तुत किया और विचार विमर्श एवं मंथन के बाद जो निष्कर्ष निकलेगा उसकी पुस्तक देश भर के मनोचित्सकों को इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी द्वारा इंडियन जर्नल ऑफ़ साइकाइट्री के परिशिष्ट के रूप में भेजी जाएगी। 
 

PunjabKesari


इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्तमान समय में बढ़ते मनोविकारों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश की जनसंख्या बहुत बड़ी है, लेकिन मनोचिकित्सकों की संख्या बहुत कम है। आंकड़ों की बात करें तो प्रति एक लाख जनसंख्या पर भारत में अभी 0.75 मनोचिकित्सक हैं।  इस कारण से बहुत से लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होते हुए भी इलाज नहीं करवा पाते हैं। यह एक गंभीर स्थिति है।

PunjabKesari

क्लिनिकल प्रैक्टिस गाइडलाइन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह सभी मनोचिकित्सकों को एक गाइडलाइन के रूप में कार्य करता है। यह बताता है कि किस बीमारी में किस तरह की दवा का उपयोग करना चाहिए और इलाज कैसे करना चाहिए। यह दस्तावेज मनोचिकित्सकों को बेहतर तरीके से इलाज करने में मदद करता है। 

PunjabKesari

डॉ. शिव गौतम ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर से करीब 70 मनोचिकित्सक विशेषज्ञ मौजूद रहे । जिनमें इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के सचिव डॉ.अमृत पत्तोंजोशी भुवनेश्वर, डॉ विहांग वाहिया मुंबई, डॉ देबादत्त महापात्रा उड़ीसा, डॉ.संदीप ग्रोवर चंडीगढ़, डॉ.अलीम सिद्दीकी लखनऊ, डॉ.अलका सुब्रमण्यम मुंबई, डॉ. नवेन्दु गौर अजमेर, डॉ. मनीषा गौर अजमेर, डॉ. मनस्वी गौतम, डॉ. अनीता गौतम, डॉ.पीटी  शिवकुमार बेंगलुरु, डॉ.मुरलीधर केशवन बेंगलुरु, डॉ सत्यराज वेल्लोर चेन्नई, डॉ. सुरेश बडामठ बैंगलोर, डॉ. समीर कुमार प्रहराज कर्नाटक, अविनाश डिसूज़ा मुंबई, ओ पी सिंह कोलकाता, सुभमोहन सिंह चंडीगढ़ आदि ने पत्र वाचन किया।  क्लीनिकल प्रैक्टिस गाइडलाइन्स का प्रकाशन इंडियन जर्नल ऑफ़ साइकाइट्री के जनवरी 2025 के साथ परिशिष्ट के रूप में होगा व देश के सभी मनोचित्सकों को उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesari


 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!