पेपरलीक के दोषी बड़े मगरमच्छों को नहीं बक्शा जाएगा- सीएम भजनलाल शर्मा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Aug, 2024 09:04 PM

big crocodiles guilty of paper leak will not be spared cm

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को लालसोट विधानसभा के डूंगरपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि पेपर लीक के दोषी बड़े मगरमच्छों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।

दौसा, 4 अगस्त 2024 । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को लालसोट विधानसभा के डूंगरपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि पेपर लीक के दोषी बड़े मगरमच्छों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।
 
दरअसल लालसोट के डूंगरपुर गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले वहां मौजूद लोगों का स्थानीय लोक देवी-देवताओं के जयकारें के साथ मन जीता । इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लालसोट विधायक रामविलास मीणा जब भी मेरे पास मिलने के बहाने से आते हैं तब जेब में मांग का कागज़ रख कर लाते हैं ।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह क्षेत्र पूर्वी राजस्थान का क्षेत्र है और मैं भी इसी क्षेत्र से आता हूं । और आपने देखा होगा कि हमारी सरकार को बने हुए अभी 7 महीने ही हुए हैं । लालसोट विधानसभा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि पहले की सरकार में भी यहां से कैबिनेट मंत्री रहे हैं । उनके 5 साल का कार्यकाल आप देख लो और हमारे पहले बजट का काम। 

ईआरसीपी को लेकर सीएम भजनलाल ने कहा कि यहां का क्षेत्र किसका क्षेत्र है और यहां के किसानों के पास जमीन भी है। यहां किसान को खेती और पीने के पानी की कमी थी। हमने हमारे संकल्प पत्र में वादा किया था । कि जिन्होंने ईआरसीपी के नाम पर लोगों को बर्गलाने का काम किया था । इसके बाद हमारी 15 दिसंबर को सरकार बनी और हमने 27 दिसंबर को राजस्थान में पानी के लिए ईआरसीपी का एमओयू साइन कर दिया। जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास करेंगे और इसका फायदा दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, करौली, भरतपुर सहित 13 जिलों को मिलेगा।

इधर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस ने राज किया है । कांग्रेस ने गरीबी हटाओ जैसा नारा दिया था, लेकिन कभी उनका गरीबों के साथ रिश्ता नहीं रहा । भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार महिला, युवा, किसान और मजदूर की सरकार है। इसलिए मैं विशेषकर उन युवाओं से कहना चाहता हूं जो किसानों के बेटे हैं, जिनके माता-पिता को उनसे उम्मीदें हैं कि वह आगे आकर अपने घर और परिवार का सहारा बने । उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए मैंने इस साल बजट में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया है, हम 5 साल के दौरान पूरी 5 लाख नौकरियां देंगे ।

बजट के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले पूछते हैं कि आप लोगों ने जो बजट दिया है, वह ऐसा लगता है चुनाव के समय का बजट हो । तो हम लोग कहते हैं कि हम लोग चुनाव के समय में बजट देने में विश्वास नहीं करते । हम लोग जनता से वादा करके आए हैं जिसे हम पूरा करेंगे ।

पेपर लीक पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने उनके समय 19 पेपर में से 17 पेपर लीक किए, उन्होंने किस को रुलाने का काम किया । किसान और बेरोजगारों के सपने का रौंदने का काम किया है । इसीलिए हमारी सरकार ने सरकार बनने के दूसरे दिन एसआईटी का गठन किया जिसके चलते अब तक 115 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और आने वाले समय में बड़े मगरमच्छ भी गिरफ्तार होंगे ।

बजट के लिए मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि हमने प्रत्येक जिले से एक-एक मूल आवश्यकताएं पूरी की है । विशेष कर लालसोट विधानसभा की बात करते हुए मुख्यमंत्री बोले कि आप पीछे के कितने भी बजट उठा कर देख लेना, लालसोट को जितना इस बजट में मिला है उतना कभी नहीं मिला होगा ।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!