Edited By Afjal Khan, Updated: 09 Oct, 2023 06:28 PM
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा जबकि परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे सोमवार को आचार संहिता लगते ही भरतपुर में संभावित उम्मीदवार जनप्रतिनिधियों सरकारी स्कीमों के पोस्टर और बैनर उतारे जाने लगे। पोस्टर बैनर हटाने का काम किया जा रहा...
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा जबकि परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे सोमवार को आचार संहिता लगते ही भरतपुर में संभावित उम्मीदवार जनप्रतिनिधियों सरकारी स्कीमों के पोस्टर और बैनर उतारे जाने लगे। पोस्टर बैनर हटाने का काम किया जा रहा है। आचार संहिता लगने से पहले मंत्री सुभाष गर्ग ने कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में लगी मूर्ति का अनावरण भी किया इसके दौरान जल्दबाजी भी दिखाई दी। शहर में जगह-जगह राजस्थान सरकार की योजनाओं और संभावित उम्मीदवार के पोस्टर बैनर लगे हुए थे जिन्हें हटाने का काम नगर निगम की टीमों द्वारा किया जा रहा है। कई जगह अभी पोस्टर बैनर लगे हुए हैं नगर निगम की टीम का कहना है कि शाम तक इन्हें भी हटा दिया जाएगा इसके अलावा कलेक्टर लोग बंधु कुछ देर में आचार संहिता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। नगर निगम में खड़ी महापौर और उपमहापौर की कारों से नेम प्लेट हटा दी गई संभावित उम्मीदवारों द्वारा शहर में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है वह भी बंद करवा दिए गए। 23 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं 3 दिसंबर को इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।