जैसलमेर- क्या BJP जिलाध्यक्ष पर इस बार आएगी ओबीसी के नाम की पर्ची ? , ओबीसी अध्यक्ष की उठने लगी पुरजोर मांग, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा पत्र

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Jan, 2025 03:51 PM

jaisalmer will the slip of obc name come on bjp district president this time

बीजेपी में संगठन स्तर पर बदलाव का दौर जारी है। जैसलमेर में जिलाध्यक्ष का पद किसी ओबीसी चेहरे को देने की मांग पुरजोर उठने लगी है। इसको लेकर मूल ओबीसी के नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल राठौड़ को पत्र भी भेजा है। हालांकि अध्यक्ष पद की दौड़ में...

जैसलमेर, 12 जनवरी 2024 । बीजेपी में संगठन स्तर पर बदलाव का दौर जारी है। जैसलमेर में जिलाध्यक्ष का पद किसी ओबीसी चेहरे को देने की मांग पुरजोर उठने लगी है। इसको लेकर मूल ओबीसी के नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल राठौड़ को पत्र भी भेजा है। हालांकि अध्यक्ष पद की दौड़ में शंभुदान भेलानी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है, जो कि जैसलमेर में ओबीसी का बड़ा चेहरा है। 

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि भाजपा संगठन में इन दिनों जिलाध्यक्ष के समीकरण बिठाने के लिए संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दौड़ तेज कर दी है। पिछले दिनों 13 मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद अब जिलाध्यक्ष के मनोनयन पर सभी की नजरें हैं। जिलाध्यक्ष की रेस में सबसे पहले नाम शंभूदान भेलाणी व सवाईसिंह गोगली का आ रहा है। भेलाणी पुराने सक्रिय कार्यकर्ता है और उनकी ओबीसी में खासी पेठ भी है। 

मूल ओबीसी की बात की जाए तो जैसलमेर में इसका संगठन भी है और इसमें खीमाराम सुथार व हुकमाराम कुमावत का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। इसके अलावा राजपूत वर्ग की ओर से सवाईसिंह गोगली का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। वे संगठन से लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और हमेशा सक्रिय रहे हैं। भाजपा संगठन ओबीसी की तरफ ज्यादा फोकस करने का प्रयास कर रहा है, इस वजह से गोगली को नुकसान हो सकता है। 

इसके अलावा एक नाम और प्रमुखता से सामने आ रहा है, जो कि वर्तमान अध्यक्ष का है। चंद्रप्रकाश शारदा वर्तमान में बीजेपी के जिलाध्यक्ष है और रिपीट होने के लिए जयपुर तक अपने घोड़े दौड़ा रहे है। आजादी के बाद पहली बार जिलाध्यक्ष पद पर ओबीसी के व्यक्ति की पर्ची आए इसके लिए ओबीसी संगठन पुरजोर प्रवास कर रहे है। 

 

PunjabKesari

 

ओबीसी के संगठन मंत्री व बीजेपी से पूर्व जिला परिषद सदस्य आशु सिंह ने पंजाब केसरी से बात करते हुए कहा कि जिले में सर्वाधिक वोट मूल ओबीसी के है, जो कि भाजपा के कोर वोटर है। लेकिन आज तक न तो MLA की टिकट और न ही जिलाध्यक्ष पद ओबीसी को मिला है। पिछले विधानसभा चुनावों में हमने टिकट की मांग की थी, तब संगठन ने हमें जिलाध्यक्ष पद ओबीसी को देने का आश्वासन दिया था । हमे पूरा विश्वास है कि पार्टी इस बार ओबीसी के चेहरे को जिलाध्यक्ष का पद देगी। 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!