Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Oct, 2024 05:17 PM
अशोक जैन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है । उद्योग नगर थाना पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में दो इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर कोटा पुलिस की ओर से 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
- अशोक जैन हत्याकांड
- उद्योग नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- दो इनामी बदमाश चढे़ पुलिस के हत्थे
- दोनों पर 5-5 हजार रुपए का था इनाम
कोटा, 21 अक्टूबर 2024 । अशोक जैन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है । उद्योग नगर थाना पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में दो इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर कोटा पुलिस की ओर से 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर को प्रेम नगर अफोर्डेबल गेट के बाद बदमाशों ने जान से मारने की नियत से दो वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें से एक वारदात में अशोक जैन नाम के शख्स की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने बदमाश सत्यनारायण उर्फ सत्तू और महावीर शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महावीर और सत्यनारायण करवा चौथ मनाने के लिए कोटा आए है। जिसके बाद पुलिस टीमें बनाकर दबिश दी गई और दोनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दोनों के पहले के अपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए है।
पुलिस के मुताबिक अशोक जैन ने अपनी बेटी को महेश मीणा के ऑफिस में काम करने जाने से रोका था, जिसके बाद बदला लेने के लिए महेश मीणा, सत्यनारायण और महावीर ने अशोक जैन की हत्या कर दी थी ।