परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठने वाला गिरफ्तार, बार-बार फेल होने पर 5 लाख में दोस्त बना मुन्ना भाई, क्या है पूरा मामला, पढ़िये पूरी खबर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Aug, 2024 06:39 PM

a dummy candidate who sat for the exam was arrested

वरिष्ठ अध्यापक हिंदी परीक्षा-2022 में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठने वाले आरोपी कैंडिडेट को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल कैंडिडेट द्वारा बार-बार फेल होने पर 5 लाख रुपए देकर अपने दोस्त को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। पूर्व में पुलिस...

अजमेर 10 अगस्त (दिलीप शर्मा) : वरिष्ठ अध्यापक हिंदी परीक्षा-2022 में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठने वाले आरोपी कैंडिडेट को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल कैंडिडेट द्वारा बार-बार फेल होने पर 5 लाख रुपए देकर अपने दोस्त को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। पूर्व में पुलिस डमी कैंडिडेट को पड़कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज चुकी है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी कैंडिडेट को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुट गई है । पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान करेगी। 

सहायक उप निरीक्षक प्रभु लाल ने बताया कि 10 जनवरी 2024 को सिविल लाइन थाने में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सहायक सचिव सायरमल कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। सहायक सचिव के द्वारा शिकायत दी गई थी कि जिला सांचौर निवासी कैंडिडेट ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम खिलेरी के द्वारा वरिष्ठ अध्यापक हिंदी परीक्षा में प्रवेश पत्र में छेड़छाड़ कर अपने स्थान पर सांचौर निवासी भैराराम बिश्नोई से परीक्षा दिलवाई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था । जिसके बाद मामले की जांच अभय कमांड एडिशनल एसपी संजय शर्मा को दी गई थी। 

सहायक उप निरीक्षक प्रभु लाल ने बताया कि मामले में कैंडिडेट ओमप्रकाश फरार चल रहा था, जबकि डमी कैंडिडेट भैराराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। साथ ही भैराराम के खिलाफ चालान पेश किया गया है। मामले में फरार चल रहे ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ओमप्रकाश बार-बार परीक्षा में फेल हो रहा था। दोनों के बीच सौदा होने पर ओमप्रकाश द्वारा कमी कैंडिडेट के रूप में 5 लाख देकर परीक्षा दिलवाई गई। डमी कैंडिडेट ने ओमप्रकाश के एडमिट कार्ड में फोटो बदलकर परीक्षा दी थी।

जोधपुर में दिए थे पैसे
जांच अधिकारी प्रभु लाल ने बताया कि ओमप्रकाश द्वारा डमी कैंडिडेट भैराराम को जोधपुर में 5 लाख रुपए दिए गए थे। पुलिस द्वारा जहां पैसे दिए गए वहां की मौका तस्दीक भी कर ली गई है। जांच में यह बात सामने आई थी कि भैराराम 2022 में हिंदी व्याख्याता परीक्षा पास कर चुका है। जिसमें वह राजस्थान भर में टॉपर रहा था। पैसों के लालच में उसने दोस्त के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दी है। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!