बिजली निगम की लापरवाही, 33 हजार केवी का विद्युत तार टूटकर गिरा घर की छत पर, महिला के पैर में आया करंट

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Jul, 2024 04:04 PM

a 33 thousand kv electric wire broke and fell on the roof of the house

दौसा शहर में बिजली निगम की लापरवाही के चलते 33 हजार केवी का तार टूटकर घर की छत पर जा गिरा । जिससे एक महिला के पैर में करंट लग गया । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इन तारों को घरों के ऊपर से हटाने के लिए कई बार बिजली निगम को लिखित में सूचना भी दी...

दौसा, 29 जुलाई 2024 । दौसा शहर में बिजली निगम की लापरवाही के चलते 33 हजार केवी का तार टूटकर घर की छत पर जा गिरा । जिससे एक महिला के पैर में करंट लग गया । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इन तारों को घरों के ऊपर से हटाने के लिए कई बार बिजली निगम को लिखित में सूचना भी दी जा चुकी है । इसके बावजूद भी विद्युत विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है, ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने आंखे मूंद रखी है । इनकी लापरवाही के चलते यह सारा मामला सामने आया है ।

दरअसल गुप्तेश्वर रोड स्थित शिक्षक कॉलोनी में रविवार शाम 4 बजे अचानक 33 हजार केवी का बिजली का तार टूट कर मकान की छत पर गिरने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई । हालांकि कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है । बता दें कि बिजली का तार टूटकर गिरने से मकान की विंडो के शीशे टूट गए । जिसके बाद कॉलोनी वासियों ने बिजली निगम को सूचना देकर सप्लाई को बंद करवाया । 

PunjabKesari

इधर नगर परिषद पार्षद आचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि अचानक लाइन में फाल्ट आने से तार टूट कर गिर गया । इसको लेकर बिजली निगम को कई सालों से इसकी शिकायत दे रखी थी, लेकिन निगम ने ने तो लाइन की मरम्मत करवाई और न ही लाइन को अंडरग्राउंड करवाया। 

PunjabKesari

वहीं स्थानीय निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि लाइन का तार टूटकर उनके मकान की छत पर गिर गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया । हालांकि आए दिन लाइन में फॉल्ट होते रहते हैं, इसकी शिकायत बिजली निगम को अवगत करवाई हुई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद ये हादसा हो गया। बिजली निगम को सूचना के बाद बिजली विभाग कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फिर से इन बिजली के तारों को पोल से कनेक्ट किया गया । लेकिन वह तार अभी भी झूलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते ऐसा हादसा फिर देखने को मिल सकता है ।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!