प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹5 करोड़ की एमडी ड्रग बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 01 Nov, 2025 06:51 PM

major action by pratapgarh police

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के विशेष निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जयपुर  । प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के विशेष निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसटी और थाना हथुनिया की संयुक्त टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब ₹5 करोड़ कीमत की 2 किलो 227 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग जब्त की है।

एसपी आदित्य ने बताया कि शुक्रवार 31 अक्टूबर को पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में डीएसटी और थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार मय जाप्ते के साथ बागलिया से बरोठा जाने वाले रोड पर गहन नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक बिना नंबरी अपाचे मोटरसाइकिल बागलिया की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब चालक को रुकने का इशारा किया, तो उसने नाकाबंदी की साइड से भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर मोटरसाइकिल चालक को धर दबोचा। 

पकड़े गए मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम अकबर पठान पुत्र डेरान खान (40) निवासी कोटडी बताया। भागने का संतोषजनक कारण न बताने पर पुलिस टीम ने उसकी और मोटरसाइकिल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के बैग से कुल 02 किलो 227 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई। पूछताछ में अकबर खान ने खुलासा किया कि वह यह एमडी बदरू उर्फ पीर मोहम्मद निवासी बागलिया से लाया था और इसे नयुम पुत्र नमरोज खान पठान निवासी कोटडी को देने जा रहा था।

पुलिस ने बिना किसी अनुज्ञापत्र के अवैध मादक पदार्थ के परिवहन पर अकबर खान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। अवैध एमडी और परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबरी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। थाना हथुनिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जिसका अनुसंधान थानाधिकारी अरनोद हजारीलाल के जिम्मे सौंपा गया है। इस प्रकरण में अकबर खान के अलावा बदरू उर्फ पीर मोहम्मद और नयुम को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है।   

पुलिस अब इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ड्रग रैकेट की जड़ तक पहुंचने के लिए गहन अनुसंधान कर रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी के प्रभारी एएसआई पन्ना लाल और कांस्टेबल विनोद कुमार, नरेन्द्र सिंह, पंकज, संन्दीप कुमार, हेमेन्द्र, साईबर सैल प्रतापगढ के कांस्टेबल रमेश चन्द्र की विशेष भूमिका रही।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!