विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले- पांच-डी फार्मूला अपनाओ, सफलता और विकास सुनिश्चित

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 19 Aug, 2025 01:05 PM

talented children of sumerpur performed best in saras quiz

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कहा है कि देश के लिए पढ़ें और स्वाभिमान के साथ देश के लिए जिये। उन्होंने बच्चों को पांच-डी का फार्मूला बताते हुए कहा कि डेकोरम (मर्यादा) और (डिसीप्लेन) अनुशासन में रहकर लक्ष्य के प्रति (डिवोसन) समर्पण भाव से...

जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कहा है कि देश के लिए पढ़ें और स्वाभिमान के साथ देश के लिए जिये। उन्होंने बच्चों को पांच-डी का फार्मूला बताते हुए कहा कि डेकोरम (मर्यादा) और (डिसीप्लेन) अनुशासन में रहकर लक्ष्य के प्रति (डिवोसन) समर्पण भाव से (डिटरमिनेशन) प्रतिबद्ध रहेंगे तो पांचवां-डी डवलपमेन्ट यानि विकास को कोई नहीं रोक सकता। वासुदेव देवनानी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय प्रबंधन और अभिभावकों व शिक्षकों का सम्मान करने के लिए कहा।

वासुदेव देवनानी केसर काजू कतली का किया शुभारम्भ- देवनानी को यहां आरसीडीएफ सरस संकुल के सभागार में सरस क्विज, भीलवाडा डेयरी के नव उत्पाद कैसर काजू कतली के शुभारम्भ और सुमेरपुर के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। देवनानी, डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर देवनानी ने सुमेरपुर के विभिन्न वि‌द्यालयों के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 99 प्रतिभावान वि‌द्यार्थियों को प्रमाण पत्र, भगवद गीता की प्रति और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

एआई की इन्फॉमेशन का विश्लेषण अवश्य करें- देवनानी ने कहा कि एकाग्रता, कर्मठता व ईमानदारी के साथ परिश्रम करने पर सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता की पृष्ठ भूमि में माता-पिता, शिक्षक, परिवार और समाज की प्रेरणा का महत्वूपर्ण योगदान को सदैव याद रखना चाहिए। विश्लेषण करने का स्वभाव ना केवल पढाई में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने का महत्वपूर्ण आधार होता है। वासुदेव देवनानी ने कहा कि एआई से इन्फॉमेशन अवश्य लें, लेकिन उसका विश्लेषण करके भावना के साथ तौलकर ही निर्णय लें। एआई में इमोशन नहीं होता है।

गीता और रामायण जरूर पढ़ें- वासुदेव देवनानी ने कहा कि आत्म विश्वास और संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक सोच हर कदम पर सफलता दिलाता है। कर्म की प्रेरणा और निराशा के भाव से बचने के लिए और श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए गीता और रामायण को आवश्यक रूप से पढ़ें। गीता का ग्यारहवें अध्याय को अपने जीवन में उतारे। भारत विज्ञान की दृष्टि से पुरातन काल से ही सर्वोपरि रहा है। देवनानी ने कहा कि टेरिफ से मुकाबला करने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना होगा।

और ये भी पढ़े

    जयपुर भ्रमण बच्चों के लिए प्रेरणादायी-  डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि डेयरी लगातार नवाचार करके गुणवत्ता युक्त उत्पाद ला रहे है जिससे संघ निरन्तर लाभ में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुमेरपुर विधान सभा के प्रतिभावान बच्चों को जयपुर भ्रमण के तहत विधान सभा दर्शन का भी प्रेरणादायी अवसर मिला है। जोगाराम कुमावत ने बच्चों से अपने गांव का नाम रोशन करने और विकसित भारत में योगदान देने का आह्वान किया।

    आरसीडीएफ ने 47 वर्षों का रिकार्ड तोडा- आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक ने स्वागत उदबोधन में कहा कि डेयरी संघ 27000 बूथों के माध्यम से विक्रय करके निरन्तर लाभ में चल रहा है। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा शीघ्र ही बायोगैस प्लांट का निर्माण भी किया जाएगा। संघ द्वारा दूध का दूध और पानी का पानी अभियान के तहत दस हजार से अधिक सैम्पल लेकर शुद्ध दूध के अभियान को चलाया जा रहा है। भार‌द्वाज ने बताया कि आरसीडीएफ ने इस वर्ष गत 47 वर्षों के रिकार्ड को तोडते हुए चार सौ करोड रूपये से अधिक का लाभ अर्जित किया है।

    इस अवसर पर आयोजित सरस क्विज प्रतियोगिता में सुमेरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दस बच्चों को स्मार्ट वॉच प्रदान कर सम्मानित किया गया।
     

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!