जेईसीसी में तीन दिवसीय सोलर एक्सपो का शुभारंभ

Edited By Liza Chandel, Updated: 17 Jan, 2025 06:23 PM

three day solar expo inaugurated at jecc

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के कारण देश के ऊर्जा परिदृश्य में तेजी से बदलाव आ रहा है। भारत ने वर्ष 2070 तक गैर-जीवाश्म आधारित स्रोतों से 100% ऊर्जा उत्पादन की प्रतिबद्धता जताई है और इस दिशा में तेजी से कदम...

भारत के ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के कारण देश के ऊर्जा परिदृश्य में तेजी से बदलाव आ रहा है। भारत ने वर्ष 2070 तक गैर-जीवाश्म आधारित स्रोतों से 100% ऊर्जा उत्पादन की प्रतिबद्धता जताई है और इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इस ऊर्जा परिवर्तन (एनर्जी ट्रांजिशन) में राजस्थान का महत्वपूर्ण योगदान होने जा रहा है।

जयपुर में भारत सोलर एक्सपो का उद्घाटन
श्री बिरला शुक्रवार को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भारत सोलर एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में राजस्थान ने सौर ऊर्जा उत्पादन में उल्लेखनीय प्रगति की है और यह राज्य ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

उन्होंने इस अवसर पर राजस्थान में हुए ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ का जिक्र किया, जिसमें निवेशकों ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे अधिक रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यह परियोजनाएं आकार लेंगी, राजस्थान अपनी सौर एवं पवन ऊर्जा क्षमता का पूर्ण उपयोग करते हुए देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगा।

राजस्थान में सौर ऊर्जा की असीम संभावनाएं

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने राजस्थान में फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े जलाशयों में भी सौर ऊर्जा उत्पादन की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं, जिससे राज्य की अक्षय ऊर्जा क्षमता में और वृद्धि होगी।

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत घर-घर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, जिससे आमजन सब्सिडी का लाभ उठाकर अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी कर रहे हैं।

राजस्थान: ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान की अक्षय ऊर्जा क्षमता 31 गीगावाट से अधिक हो चुकी है, जिसमें:

  • सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी24,776 मेगावाट
  • पवन ऊर्जा की भागीदारीलगभग 6,000 मेगावाट

उन्होंने आगे बताया कि सरकार कुसुम योजना को जमीनी स्तर पर गति देने के साथ-साथ एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024, बैटरी स्टोरेज, पंप स्टोरेज जैसी नवीन योजनाओं को भी लागू कर रही है। इसमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

भारत सोलर एक्सपो: नवाचार और प्रदर्शनी

राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल ने तीन दिवसीय भारत सोलर एक्सपो की प्रमुख गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में सोलर पैनल, मॉड्यूल्स, सोलर सेल और अन्य सौर उपकरणों के निर्माण और समाधान से जुड़ी MSME कंपनियों ने अपने उत्पादों और नवाचारों का प्रदर्शन किया है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!