जमकर भड़के स्पीकर देवनानी ,दे दी खुली चेतावनी

Edited By Liza Chandel, Updated: 26 Feb, 2025 01:16 PM

speaker devnani got furious and gave open warning

राजस्थान में इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी और कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी और उनके व्यवहार...

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध जारी: स्पीकर देवनानी ने दी कड़ी चेतावनी

राजस्थान में इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी और कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी और उनके व्यवहार को लेकर मंगलवार (25 फरवरी) को सदन में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान डोटासरा के रवैये से स्पीकर देवनानी इतने आहत हुए कि वे सदन में बोलते हुए भावुक हो गए। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी भावुकता को उनकी कमजोरी न समझा जाए।

'सदन में निष्पक्षता बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी'

देवनानी ने कहा कि सदन में मर्यादाओं का उल्लंघन करने वालों की टिप्पणियों से उन्हें गहरी ठेस पहुंची, जिससे वे भावुक हो गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सदन में किसी के प्रति भेदभाव नहीं करते और प्रत्येक सदस्य को अपनी बात रखने का अवसर देने का प्रयास करते हैं। विधानसभा को जनता का सदन बताते हुए उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

'मर्यादा भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई'

स्पीकर देवनानी ने कहा कि विभिन्न दलों के विधायकों ने उनके प्रति सहानुभूति जताई, जिसके लिए वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि सदन में गतिरोध को समाप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन बावजूद इसके कुछ विधायकों ने मर्यादा का उल्लंघन किया। उन्होंने दो टूक कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

'राजस्थान विधानसभा को बनाना चाहते हैं देश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा'

स्पीकर ने कहा कि वे राजस्थान विधानसभा को देश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना चाहते हैं और इसके लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने में सहयोग की अपील की। हालांकि, कुछ विधायकों के व्यवहार से वे बेहद व्यथित हुए। देवनानी ने यह भी कहा कि वे सदन में अनुशासन व नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे और इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाएंगे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!