केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देवली-उनियारा घटना की निंदा की

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Nov, 2024 07:01 PM

gajendra singh shekhawat condemned the deoli uniyara incident

उदयपुर | केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा की है। रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने...

उदयपुर | केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा की है। रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। शेखावत ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और सभी को इसे नकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए। 

लोकतंत्र में सहयोग की आवश्यकता: शेखावत

शेखावत ने कार्यपालिका और चुने गए प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को महत्व देते हुए कहा, "हम सब एक ही गाड़ी के पहिए की तरह काम करें तो बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न विचारधाराओं और कार्यशैली के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसा लोकतांत्रिक व्यवस्था में कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकती।

'बटेंगे तो कटेंगे' एक नारा नहीं, बल्कि विचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा पर टिप्पणी करते हुए शेखावत ने कहा कि यह कोई नारा नहीं, बल्कि एक विचार है। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में यह देखा गया है कि जहां-जहां देश के भीतर बंटवारा हुआ है, वहां-वहां उसे नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर इसका उदाहरण हैं। शेखावत ने जोर देकर कहा कि भारतीय संस्कृति और एकता को बनाए रखते हुए ही हम आगे बढ़ सकते हैं।

राजस्थान में उपचुनाव परिणाम पर शेखावत का आत्मविश्वास

राजस्थान में हाल ही में हुए सात सीटों के उपचुनाव के परिणामों पर बात करते हुए शेखावत ने कहा कि जनता ने भाजपा को विजयी घोषित कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा आगामी उपचुनावों में बड़ी संख्या में सीटें जीतने वाली है। शेखावत ने कहा कि उप चुनाव से पहले भाजपा के पास केवल सलूम्बर ही इकलौती सीट थी, अब हमने उप चुनाव में कांग्रेस, बीएसपी एवं अन्य दलों को हराकर उनकी सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!