दौसा में फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त

Edited By Liza Chandel, Updated: 17 Jan, 2025 03:03 PM

farooq abdullah s convoy car crashes in dausa

दुर्घटना के संबंध में एस्कॉर्टिंग कार में सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया कि दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज इंटरचेंज के पास यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि जब उनका काफिला हाईवे पर सफर कर रहा था, तभी अचानक पेड़ों...

राजस्थान के दौसा में फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा दोपहर करीब 1:45 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे काफिले की एस्कॉर्टिंग कर रही दिल्ली पुलिस की गाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में फारूक अब्दुल्ला सहित काफिले में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना के वक्त फारूक अब्दुल्ला अजमेर दरगाह की जियारत के लिए जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद कुछ देर के लिए वे घटनास्थल पर रुके, स्थिति का जायजा लिया और फिर लगभग 2 बजे अजमेर के लिए रवाना हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

दुर्घटना के संबंध में एस्कॉर्टिंग कार में सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया कि दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज इंटरचेंज के पास यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि जब उनका काफिला हाईवे पर सफर कर रहा था, तभी अचानक पेड़ों के झुरमुट से एक नीलगाय छलांग लगाकर सड़क पर आ गई। कार चालक के पास इतने कम समय में प्रतिक्रिया देने का मौका नहीं था, जिससे टक्कर हो गई।पुलिस के अनुसार, एस्कॉर्टिंग गाड़ी में चार लोग सवार थे, जो सभी अजमेर जा रहे थे। टक्कर के कारण वाहन को काफी नुकसान हुआ, लेकिन किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से थोड़ी देर के लिए काफिला रुका और फिर कुछ समय बाद फारूक अब्दुल्ला अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित

और ये भी पढ़े

    इस हादसे के बाद फारूक अब्दुल्ला की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और हादसे के बावजूद उन्होंने अपना अजमेर दौरा जारी रखा। हादसे के दौरान कार में मौजूद अन्य लोगों को भी कोई चोट नहीं आई, जिससे किसी प्रकार की गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

    नीलगाय से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

    राजस्थान के कई हिस्सों में नीलगाय और अन्य वन्यजीवों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। जंगलों और खुले इलाकों में रहने वाले ये जानवर अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए वन्यजीवों के आवागमन वाले क्षेत्रों में विशेष संकेतक और स्पीड कंट्रोल सिस्टम लगाने की आवश्यकता है।

    फारूक अब्दुल्ला और सचिन पायलट का संबंध

    गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला का राजस्थान से पारिवारिक संबंध भी रहा है। वे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पूर्व ससुर हैं। हालांकि, सचिन पायलट और फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला का तलाक हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक गलियारों में उनका नाम अक्सर चर्चा में रहता है।

    यह हादसा कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं बनी, लेकिन इसने एक बार फिर से हाईवे पर जानवरों की अनियंत्रित आवाजाही से होने वाले खतरों को उजागर कर दिया है।

     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!