मदन दिलावर ने फाण्दा गांव से की सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा की शुरुआत

Edited By Anil Jangid, Updated: 21 Dec, 2025 04:50 PM

madam dilawar launches good governance fortnight development rath yatra from pha

कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज प्रातः 9 बजे फाण्दा गांव से सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा की शुरुआत की! यहां आयोजित सभा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने एक-एक कर प्रदेश की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी...

कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज प्रातः 9 बजे फाण्दा गांव से सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा की शुरुआत की! यहां आयोजित सभा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने एक-एक कर प्रदेश की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी! दिलावर ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुझे आपके पास भेजा है और यह पता करने के लिए भेजा है कि आपको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है?

मंत्री दिलावर ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा की जो किसान है वह सब हाथ खड़ा करें! तो सभा में उपस्थिति लगभग सभी लोगों ने हाथ खड़े कर दिए! फिर मंत्री ने पूछा की आपको हर-चार महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के ₹2000 आते हैं! तो लोगों ने कहा हां आते हैं! इसके बाद उन्होंने पूछा कि साथ ही ₹1000 मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के आते हैं! तो सभी ने स्वीकार करते हुए कहा कि हां! यानी कुल मिलाकर सभी किसानों को ₹3000 हर चार महीने में खाते में आ रहे हैं! इस पर सभी ग्रामीणों ने हाथ खड़े करके सहमति जताई! 

इसके बाद मंत्री दिलावर ने एक-एक कर राज्य सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन योजना और भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी हाथ खड़े करवाकर जानकारी ली!  सभा में उपस्थित लगभग सभी लोगों ने सभी योजनाओं का लाभ लेने की सहमति प्रकट करते हुए अपने हाथ खड़े किए! 

मंत्री दिलावर ने इसके बाद पूछा की स्कूल में बच्चों को खाना मिलता है? फ्री में स्कूल की ड्रेस मिलती है? किताबें फ्री मिलती है या नहीं? सभी का जवाब था कि हां फ्री में मिलती है! 

और ये भी पढ़े

    मंत्री दिलावर ने बताया कि महिला गर्भवती होती है तो उसको पोषण के लिए सरकार 6:50 हजार रुपए देती है! बच्चा पैदा होने पर ₹1700 और यदि लड़की पैदा होती है तो डेढ़ लाख रुपए का संकल्प पत्र दिया जाता है! पैदा होते ही ₹4000, टीका लगाने के बाद ₹4000, स्कूल में एडमिशन दिलाने पर 4000 रुपए,कक्षा आठवीं मैं आने पर ₹10000 इस प्रकार कुल 7 किस्तों में डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं! इसके अलावा आठवीं में अच्छी पढ़ाई करने पर साइकिल फ्री,बोर्ड में लैपटॉप फ्री, 12वीं के बाद स्कूटी फ्री, यानी कुल मिलाकर सरकार हर चीज की आपको मदद कर रही है! बोलो मिल रही है ना! यानी गरीब आदमी के लिए हर चीज सरकार उपलब्ध करा रही है फिर भी आप शिकायत करते हो कि सरकार कुछ नहीं कर रही? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का यही संदेश देने में यह रथ यात्रा लेकर आपके पास आया हूं! दिलावर ने निर्धारित यात्रा कार्यक्रम मैं यात्रा जिस जिस गांव में गई उस उस गांव में स्थानीय लोगों को मिल रही सरकारी योजनाओं का आंकड़ा बताया! 

    अलोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सभा के दौरान शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने उपस्थित ग्रामीणों से पूछा की बताओ इस गांव में कुल कितने परिवार रहते हैं! लोगों ने कहा कि 350 परिवार रहते हैं! तो मंत्री दिलावर ने खंड विकास अधिकारी को बुलाकर पूछा की खाद्य सुरक्षा कितने लोगों को मिल रही है! अधिकारी ने बताया की 270 लोगों को खाद्य सुरक्षा में निशुल्क गेहूं मिल रहा है! फिर मंत्री ने पूछा प्रधानमंत्री आवास कितने लोगों को स्वीकृत हो चुके हैं! अधिकारी का जवाब था की 212 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गए हैं! पेंशन की पूछने पर अधिकारी ने बताया कि 384 लोगों को  अलोद गांव में पेंशन मिल रही है! 

    मंत्री दिलावर ने कहा यानी लगभग गांव के सभी लोग निशुल्क गेहूं,प्रधानमंत्री आवास और पेंशन का लाभ ले रहे हैं! 300 परिवारों में से 212 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास में निशुल्क मकान मिलना बहुत बड़ी बात है! यानी केवल वही लोग बच्चे जिनके पास खुद के पक्के मकान पहले से हैं! बगैर मकान वाला कोई भी व्यक्ति इस गांव में बिना मकान के नहीं है! खाद्य सुरक्षा में भी 350 परिवारों में से 270 लोगों को निशुल्क गेहूं मिल रहा है! यानी जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं उनको छोड़ दें तो लगभग पूरे गांव को निशुल्क गेहूं मिल रहा है! इसी प्रकार 350 में से 348 लोगों को पेंशन मिल रही है यानी गांव का एक भी पत्र आदमी बिना पेंशन के नहीं है! 

    मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अलोद गांव में शत प्रतिशत पात्र लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है! मंत्री दिलावर ने दावा किया कि रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र की कमोबेश सभी गांव में यही स्थिति है! जो भी पात्र व्यक्ति है उसको शत प्रतिशत राजस्थान सरकार और भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है! कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं है! 
     2 साल के भाजपा शासन की यही उपलब्धि है! प्रदेश के सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है!

    मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम वार प्रस्तुत किए लाभार्थियों के आंकड़े-- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यात्रा मार्ग में आए प्रत्येक गांव के सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के आंकड़े सभा में ग्राम वासियों को पढ़कर सुनाएं जिनका सभा में उपस्थित स्थानीय ग्राम वासियों ने जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया और सरकार का आभार जताया! 

    ग्राम अरलाई-- प्रधानमंत्री आवास 304 परिवार, खाद्य सुरक्षा में निशुल्क गेहूं 583 लोग, पेंशन कुल 409 लोग!

    ग्राम देवली कला-- खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाले 723 लोग, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी 482 परिवार,पेंशन के लाभार्थी 501 लोग!

    ब्रह्मा का छापर-- प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी 54 परिवार, खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी 48 लोग, पेंशन के लाभार्थी 28 रोग!

    ग्राम मोतीपुरा खुर्द-- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी 32, निशुल्क गेहूं की खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी 44 लोग, पेंशन के लाभार्थी 59 लोग!

    ग्राम खणी-- प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी 88 परिवार, खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी 102 लोग,पेंशन के लाभार्थी 73 लोग! 

    ग्राम निमोद-- प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी 124 परिवार, खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी 99 लोग,पेंशन के लाभार्थी 135 लोग!

    विधायक कोष से मदन दिलावर ने दिए 42 लाख रुपए--- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज अपने विधायक कोष से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 42 लख रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की! 

    मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम फाण्दा में पेयजल खेल चौक में इंटरलॉकिंग खरंजा मय नली निर्माण के लिए ₹500000 रूपये! इसी गांव में नई बस्ती (मेघवाल बस्ती) में अमरलाल जी मेघवाल के मकान से रामदेव जी मंदिर की और नाली निर्माण हेतु ₹200000 देने की घोषणा की!

    ग्राम दूधिया खेड़ी में मुख्य रास्ते पर इंटरलॉकिंग करने खरंजा मय नाली के निर्माण हेतु 20 लाख रुपए! ग्राम खेड़ा रुधा में शमशान की चार दिवारी निर्माण के लिए ₹5 लाख रूपये! ग्राम फावा में विद्यालय से नदी की ओर नाला निर्माण व सीसी रोड के लिए 10 लाख रुपए अपने विधायक कोष से देने की स्वीकृति प्रदान की!

    दो ग्राम पंचायतो में बर्तन बैंक का किया लोकार्पण-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में निकाली जा रही विकास रथ यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत देवली कला तथा ग्राम पंचायत खेड़ारुद्रा में बर्तन बैंक का लोकार्पण किया!

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!