जैसलमेर दुर्घटना के बाद परिवहन विभाग सख्त! बस बॉडी निर्माण मानकों की गहन जांच शुरू

Edited By Anil Jangid, Updated: 16 Oct, 2025 03:59 PM

rtd cracks down on bus body standards after jaisalmer tragedy

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के ओ.पी. बुनकर ने बताया कि जैसलमेर बस दुखांतिका के बाद विभाग द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ विस्तृत जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

जोधपुर। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के ओ.पी. बुनकर ने बताया कि जैसलमेर बस दुखांतिका के बाद विभाग द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ विस्तृत जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जोधपुर की टीम द्वारा जैनम कोच क्राफ्टर, जोधपुर परिसर में निर्मित बसों की जाँच की जा रही है। अब तक 66 बसों को जब्त किया जा चुका है तथा यह परीक्षण किया जा रहा है कि कहीं बस बॉडी निर्माण के दौरान निर्धारित बॉडी कोड मानकों का उल्लंघन तो नहीं किया गया।

उच्चस्तरीय पांच सदस्यीय समिति गठित
राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, मुख्यालय द्वारा अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें विभाग के दो अधिकारी एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के दो अभियंता शामिल हैं। गठित कमेटी में ओमप्रकाश बुनकर(अपर परिवहन आयुक्त, प्रशा. एवं संयुक्त शासन सचिव), धर्मेन्द्र कुमार(प्रादेशिक परिवहन अधिकारी-द्वितीय), रवि सोनी(कार्यकारी निदेशक, यांत्रिकी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम), हनुमान सिंह(संयुक्त महाप्रबन्धक, सेन्ट्रल वर्कशॉप, जोधपुर), नवनीत बाटड़(मोटर वाहन निरीक्षक, मुख्यालय) शामिल है।

जैसलमेर घटना से संबंधित तकनीकी पहलुओं की करेगी जांच
उन्होंने बताया कि यह समिति जैसलमेर बस दुर्घटना से संबंधित परिवहन विभागीय एवं तकनीकी पहलुओं की गहन जांच करेगी। समिति बुधवार रात को जोधपुर पहुँच चुकी है और गुरुवार को ही जैसलमेर का दौरा करेगी।

स्वतंत्र संस्था CIRT पुणे को भी सौंपी गई जांच
राज्य सरकार द्वारा एक स्वतंत्र संस्था सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT), पुणे को भी इस घटना की तकनीकी जांच के लिए आमंत्रित किया गया है।

राज्य सरकार ने विशेषज्ञ एजेंसी से मांगा तकनीकी मूल्यांकन
CIRT की टीम संभवतः आगामी शनिवार एवं रविवार को जैसलमेर का दौरा करेगी तथा अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।

प्रदेशव्यापी विशेष निरीक्षण अभियान जारी, अब तक 53 बसें जब्त
प्रदेश में चल रहे विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान बस बॉडी कोड उल्लंघन के मामलों में अब तक 53 बसें जब्त की जा चुकी हैं।

परिवहन संघों से सहयोग का अनुरोध
परिवहन विभाग द्वारा सभी बस परिवहन संघों से आह्वान किया गया है कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें तथा बसों में सुरक्षा मानकों के अनुरूप आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के बाद ही उनका संचालन करें।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!