हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बच्चिया जयपुर से और उसके दो साथी सीकर से गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 04 Jun, 2025 08:07 PM

big action by jhunjhunu police

झुंझुनूं पुलिस ने ढाणी कूचाला तन संजयनगर में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी थाना खेतड़ी के हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बच्चिया पुत्र जगदीश प्रसाद (25) निवासी ढाणी ढहरवाला थाना खेतड़ी सहित उसके दो साथियों...

जयपुर । झुंझुनूं पुलिस ने ढाणी कूचाला तन संजयनगर में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी थाना खेतड़ी के हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बच्चिया पुत्र जगदीश प्रसाद (25) निवासी ढाणी ढहरवाला थाना खेतड़ी सहित उसके दो साथियों आकाश कुमार यादव पुत्र दलीप कुमार (19) निवासी नाथा की नांगल थाना डाबला जिला सीकर एवं आकाश सिंह निर्वाण पुत्र लक्ष्मण सिंह (20) निवासी टोली की ढाणी तन रामकुमारपुरा थाना खेतड़ी झुन्झनू को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध गंभीर प्रकृति के 10 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।

घर में घुसकर की थी मारपीट, युवती की हुई मौत 
यह घटना 30-31 मई 2025 की आधी रात को हुई थी। संजय नगर निवासी लक्ष्मी देवी ने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके बेटे मोहित सिंह की घर के पास सब्जी की दुकान है। वे परिवार सहित घर में सो रहे थे, तभी रात करीब 12:30 बजे उनके पड़ोसी सचिन उर्फ बच्चिया अपने कुछ साथियों रवि, आकाश, नीरज और दो अन्य के साथ मिलकर उनके घर में घुस गया। आरोपियों ने आते ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। लक्ष्मी देवी का पति लीला सिंह जो मकान की छत पर सो रहा था, शोर सुनकर नीचे भागा। उसे आता देख हमलावर वहां से भाग गए। इस मारपीट में लक्ष्मी देवी, उनकी बेटी अंजु कंवर और बेटे मोहित सिंह को गंभीर चोटें आई थी।

हत्या की धारा जुड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार 
घटना की सूचना मिलते ही खेतड़ी पुलिस तुरंत हरकत में आई। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और एफएसएल टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। इसी बीच 31 मई 2025 को मारपीट में घायल अंजु कंवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा भी जोड़ दी। मृतका अंजु कंवर का पोस्टमार्टम जयपुर के चौमूं स्थित राजकीय उप जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया। इस जघन्य वारदात के बाद झुंझुनू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। जिला स्पेशल टीम और थाना खेतड़ी की टीमों ने मिलकर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य का सहारा लिया। कठिन प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली। मुख्य आरोपी सचिन उर्फ बच्चिया जाट को जयपुर शहर से तथा उसके दो साथियों आकाश कुमार यादव और आकाश सिंह निर्वाण को सीकर जिले के नाथा की नांगल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई पुलिस का कहना है कि अन्य फरार साथी आरोपियों और घटना में प्रयुक्त वाहनों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाही से झुंझुनू पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में एसएचओ खेतड़ी रणजीत सिंह एवं एजीटीएफ प्रभारी हेड कांस्टेबल शशिकांत व कांस्टेबल राजवीर की विशेष भूमिका रही। इस पूरे ऑपरेशन में थाना खेतड़ी से थानाधिकारी रणजीत सिंह के अलावा एसआई कैलाश चंद, एएसआई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, बोदुराम, बनवारीलाल, कांस्टेबल ख्यालीराम, रामावतार, सुभाष, महेश और अनिल वहीं, एजीटीएफ टीम झुंझुनूं कैंप चिड़ावा से हैड कांस्टेबल शशीकांत (प्रभारी), कांस्टेबल संदीप, पंकज, हरिश, राजवीर, अमित और सुरेश शामिल थे। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!