झालावाड़: ब्लैक स्पॉट पर विशेष निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं में 12 जानें बचीं

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 24 Sep, 2025 07:33 PM

jhalawar special monitoring of black spots 12 lives saved in road accidents

झालावाड़ । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।

झालावाड़ । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा जिला सड़क सुरक्षा समिति के प्रयास रंग लाए। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं, मृत्यु एवं घायलों की संख्या में सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा कमी लाने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि माह अगस्त व सितम्बर 2024 तथा माह अगस्त व सितम्बर 2025 की दुर्घटनाओं व मृत्यु के आंकड़े जो सामने आए हैं और उनमें जो कमी आई है वे चौकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं व उनमें होने वाली मृत्यु व घायलों के आंकड़ों में कमी आना जिले के लिए बेहद सुखद बात है। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति के प्रयासों को निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर सितम्बर 2024 की तुलना में 2025 में अब तक 12 लोगों की जान बचाई गई
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 व 2025 के आंकड़ों के तहत पिछले वर्ष 1 अगस्त से 24 सितम्बर 2024 तक जहां 58 सड़क दुर्घटना, 30 मृत्यु व 63 व्यक्ति घायल हुए थे वहीं इस वर्ष 2025 में 1 अगस्त से 24 सितम्बर तक 35 सड़क दुर्घटना, 10 मृत्यु व 53 व्यक्ति घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर में ये आंकड़े और बेहतर हुए हैं जिसके तहत सितम्बर 2024 में 35 सड़क दुर्घटनाएं, 13 मृत्यु व 43 घायल हुए जबकि सितम्बर 2025 में मात्र 8 सड़क दुर्घटनाएं, 1 मृत्यु व 4 व्यक्ति घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ब्लैक स्पॉट के आसपास के थाना क्षेत्र में मदिरा की दुकानों पर बिठाकर मदिरा पीने वालों एवं मदिरा की दुकान वालों का पाबंद करने तथा सख्त कार्यवाही करने का कार्य किया गया है।

राह-वीर योजना से मृत्यु की संख्या में कमी लाने में मिली मदद 
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की जान बचाने वाले नागरिकों का सम्मानित करने हेतु चलाई गई राह-वीर योजना पुरस्कार योजना के माध्यम से भी सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी आई हैं। इस योजना के तहत घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर (पहला एक घंटा) के भीतर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने वाले योग्य राह-वीर को 25 हजार की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।  

अकतासा विद्यालय के ब्लैक स्पॉट पर रहेगी विशेष निगरानी
बैठक के दौरान जिला कलक्टर अकतासा विद्यालय के पास स्थित ब्लैक स्पॉट पर विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से विशेष निगरानी रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बच्चों को सड़क पार करने में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए फुट ऑवर ब्रिज बनवाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। साथ वैकल्पिक तौर पर विद्यालय के प्रारंभ होने व छुट्टी होने के समय पर बैरिकेडिंग तथा टोल प्लाजा की मोबाइल यूनिट की तैनाती के निर्देश भी दिए

जिला कलक्टर ने सभी ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगवाने सहित अन्य उपायों का क्रियान्वित करने तथा संबंधित एजेन्सियों द्वारा सड़कों की मरम्मत करवाने संबंधी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आई रेड के माध्यम से भी सड़क दुर्घटनाओं की व्यापक मॉनिटरिंग के निर्देश डीआरएम आईरेड अभिषेक विजय को दिए।

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 57 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं तथा संबंधित ऐजेन्सियों द्वारा वहां पर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच कर उनके उपायों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश चन्द मीणा सहित विभिन्न संबंधित ऐजेन्सियों एवं विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!