69वीं राज्य स्तरीय छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन, 41 जिलों के 1209 खिलाड़ी मैदान में

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 01 Oct, 2025 07:20 PM

grand inauguration of the 69th state level student softball competition

झालावाड़ । विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में बुधवार को 69वीं राज्य स्तरीय छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण कर एवं परेड की सलामी लेकर किया।

झालावाड़ । विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में बुधवार को 69वीं राज्य स्तरीय छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण कर एवं परेड की सलामी लेकर किया।

जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

उद्घाटन के अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी जिलों की परेड का निरीक्षण किया एवं प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की और टीमों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह आपके लिए गर्व की बात है कि आप अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यहां से न केवल विजेता टीम कुछ लेकर जाएगी, बल्कि हारने वाली टीम भी एक महत्वपूर्ण सीख अपने साथ ले जाएगी।” उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। यही गुण आगे चलकर खिलाड़ियों को बेहतर नागरिक और सफल इंसान बनाते हैं।

खेल से करियर और आजीविका की राह भी खुलती है

राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ी खेल को केवल शौक या मनोरंजन तक सीमित न रखें, बल्कि इसे आजीविका और करियर के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में भी कार्य करें। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आज देश और प्रदेश के कई खिलाड़ी खेलों के माध्यम से न केवल अपनी पहचान बना रहे हैं, बल्कि रोजगार और सम्मान भी प्राप्त कर रहे हैं।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ एवं पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में खेल को खेल की भावना से खेलने तथा अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने की बात कही।

इस दौरान स्वागत भाषण में जिला शिक्षा अधिकारी भीम सिंह जाट ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कड़ी मेहनत की गई हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के रहने, खाने सहित अन्य सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।

41 जिलों के 1209 खिलाड़ी मैदान में उतरे

उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता का संक्षिप्त परिचय देते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) जयपाल सिंह यादव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की स्पर्धाओं में प्रदेश के 41 जिलों के कुल 1209 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों की उपस्थिति और खेल भावना से पूरा खेल संकुल उत्साह और जोश से भर उठा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रतियोगिता को पूर्ण पारदर्शिता और खेल की भावना के साथ आयोजित किया जाएगा।

खेल संकुल में दिखा उत्साह का नजारा

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की, जिसका दर्शकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूरे खेल संकुल में खिलाड़ियों की ऊर्जा और अनुशासन का अद्भुत संगम दिखाई दिया। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने अध्यापिका खुशबू यादव के मागदर्शन में सामुहिक नृत्य एवं गरबे की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन नरेन्द्र दुबे एवं पूनम रौतेला ने किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पवन पाटीदार, बालचन्द शास्त्री, संकल्प सैनिक स्कूल के संचालक उदयभान सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!