अब जैसलमेर में घुसने से पहले देना होगा टैक्स, 2 एंट्री पॉइंट्स पर लगेंगे टोल नाके

Edited By Anil Jangid, Updated: 24 Jan, 2026 12:46 PM

tourists will now have to pay entry tax in jaisalmer

जैसलमेर। जैसलमेर घूमने आने वाले पर्यटको को अब तक यहाँ की हवेलीयों, किले में रानी महल, बड़ा बाग़, कुलधरा व सम घूमने सहित पार्किंग के लिए विभिन्न तरह की टिकट कटवानी पडती है। विभिन्न जगहों पर आर्थिक भार झेल रहे पर्यटकों के लिए अब नगर परिषद ने जले पर नमक...

जैसलमेर। जैसलमेर घूमने आने वाले पर्यटको को अब तक यहाँ की हवेलीयों, किले में रानी महल, बड़ा बाग़, कुलधरा व सम घूमने सहित पार्किंग के लिए विभिन्न तरह की टिकट कटवानी पडती है। विभिन्न जगहों पर आर्थिक भार झेल रहे पर्यटकों के लिए अब नगर परिषद ने जले पर नमक का काम कर दिया है। अब जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों पर विभिन्न जगहों की टिकट के बाद अब नगर परिषद ने एक और टैक्स जोड़ दिया है। अपने वाहन में जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को यात्री कर देना होगा।

 

स्वायत्त शासन विभाग ने इसके लिए नगर परिषद को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए नगर परिषद द्वारा शहर के एंट्री पॉइंट बाड़मेर रोड़ व जोधपुर रोड़ पर टोल नाके लगाए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा 35 सीटर बस के लिए 200, 25 सीटर बस के लिए 150, फाइव सीटर कार के लिए 100 तथा टैक्सी व अन्य सभी प्रकार की कारों के लिए 50 रुपए वसूले जाएंगे।

 

फिलहाल जैसलमेर आने वाले सैलानियों को सोनार दुर्ग के म्यूजियम पटवा हवेली, बड़ाबाग, कुलधरा व सम में अलग-अलग टिकट लेनी पड़ती है। ऐसे में नगर परिषद द्वारा अब सैलानियों पर एक नया टैक्स जोड़ दिया गया है। जिसमें शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को अब यात्री टैक्स देना होगा।

 

हालांकि, इसको लेकर नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा का कहना है कि पर्यटकों से वसूली जाने वाली ये राशि शहर के विकास कार्यों व पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरण के उपयोग में ली जाएगी, गौरतलब है कि कभी जैसलमेर को निहारने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक जैसलमेर आते थे, लेकिन जैसलमेर के बदलते परिवेश व अवांछनीय घटनाओं ने उनको जैसलमेर से दूर कर दिया हैं।

 

अब गिनती मात्र के विदेशी पर्यटक जैसलमेर आ रहे हैं, हालांकि देशी पर्यटकों में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन ये डर जरूर सता रहा है कि पर्यटकों के साथ लगातार हो रही लूटपाट व अवान्छनीय घटनाओं और अब नगर परिषद की तरफ से लगाए गए टैक्स से कहीं देशी सैलानियों का भी जैसलमेर से मोह भंग हो गया तो आने वाले समय में यहाँ का पर्यटन कहीं इतिहास बनकर नहीं रह जाए?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!