जैसलमेर मेडिकल कॉलेज को NMC की मंजूरी, नए सत्र से 50 सीटों पर MBBS एडमिशन शुरू

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Sep, 2025 03:01 PM

jaisalmer medical college gets nmc approval

जैसलमेर के लिए बड़ी खुशखबरी! लंबे इंतजार के बाद जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। नेशनल मेडिकल कमिशन ने 50 सीटों को मंजूरी दी है और सत्र 2025-26 से MBBS में प्रवेश शुरू होंगे। 325 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल अब अंतिम चरण में...

जैसलमेर के लिए लंबे इंतजार के बाद बड़ी सौगात मिली है। जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन ने 50 सीटों को स्वीकृति प्रदान की है। नए सत्र 2025-26 से कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश होंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से टोंक और जैसलमेर दोनों नई सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 100-100 सीटों की मांग की गई थी, लेकिन एनएमसी ने फिलहाल 50-50 सीटें ही स्वीकृत की हैं।. रामगढ़ बाइपास रोड़ पर 325 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का निर्माण अंतिम चरण में है। चिकित्सा विभाग के अनुसार कॉलेज का आवश्यक शैक्षणिक ब्लॉक लगभग तैयार है। अगले कुछ महीनों में यह कॉलेज संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। डॉ. चंदनसिंह, जिला नोडल अधिकारी व पीएमओ जवाहिर हॉस्पिटल जैसलमेर ने बताया- पहले चरण में 47,975 वर्गमीटर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, जबकि 345 बेड की क्षमता वाला नया जिला अस्पताल 35,419 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस परियोजना पर खर्च कर रही हैं। कुल 325 करोड़ में से 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार व्यय करेगी। गौरतलब है कि 2019 में केंद्र सरकार ने जैसलमेर मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, लेकिन कोविड-19 और अन्य कारणों से निर्माण कार्य में देरी हुई। अब कार्य तेजी से चल रहा है और काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स का प्रवेश शुरू हो जाएगा।
डॉक्टर चन्दन सिंह तंवर ने बताया कि यहां शैक्षणिक ब्लॉक, हॉस्टल, मेस ब्लॉक, खेल मैदान, फैकल्टी व स्टाफ निवास की सुविधा उपलब्ध होगी। हॉस्पिटल  में ओपीडी, आपातकालीन वार्ड, आईसीयू, ओटी कॉम्पलेक्स, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी और आधुनिक प्रयोगशालाएं बनाई जा रही हैं। फिलहाल 3 लैब एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेम रेडी, एकेडमिक ब्लॉक क्लासेज के लिए और बॉयज और गर्ल्स का 50-50 बेड का होस्टल रेडी है। तंवर ने बताया कि फर्स्ट ईयर के लिए मेडिकल कॉलेज तैयार है। ये 5 साल का कोर्स है इसलिए धीरे धीरे फर्स्ट ईयर के एडमिशन के बाद अन्य फेसिलिटी भी जल्द ही बन जाएगी ताकि अन्य क्लासेज भी शुरू हो। इसमें 340 बेड का हॉस्पिटल मॉर्च 2026 तक रेडी हो जाएगा। बहुत जल्द एडमिशन के बाद क्लासेज शुरू होने के चांसेज है। इसके लिए 125 की सारी फेकल्टी की पोस्ट स्वीकृत की है। पोस्टिंग होनी बाकी है जो बहुत जल्द भर दी जाएगी।  यह कॉलेज न केवल स्थानीय विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराएगा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय भी खोलेगा। साथ ही पश्चिम राजस्थान के पर्यटन शहर जैसलमेर में सैलानियों को भी बेहतरीन मेडीकल फेसिलिटी मिलेगी। बहुत जल्द काउंसलिंग के बाद प्रवेश शुरू होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!