Edited By Anil Jangid, Updated: 22 Jan, 2026 04:44 PM

जैसलमेर। जैसलमेर में दिनदहाड़े स्कूली छात्र के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से 11वीं कक्षा के एक छात्र को अज्ञात बदमाशों ने जबरन उठाकर ले जाने की घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता से...
जैसलमेर। जैसलमेर में दिनदहाड़े स्कूली छात्र के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से 11वीं कक्षा के एक छात्र को अज्ञात बदमाशों ने जबरन उठाकर ले जाने की घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता से महज डेढ़ घंटे के भीतर छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र समीर जावा पुत्र प्रकाश जावा स्कूल से छुट्टी के बाद शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचा था। इसी दौरान करीब 12:20 बजे एक अज्ञात वाहन में सवार बदमाशों ने उसे जबरन उठा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
करीब 12:30 बजे पीड़ित छात्र के पिता प्रकाश जावा ने कोतवाली थाने में बेटे के अपहरण की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अलग-अलग टीमें गठित कीं और तकनीकी मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की गई। तलाश के दबाव में बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट की और फिर उसे छोड़कर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्र को साथ लेकर आरोपियों का पीछा किया और तीन बदमाशों को डिटेन कर लिया।