चूड़ियां विवाद चरम पर, जैसलमेर बंद का आव्हान विफल

Edited By Kailash Singh, Updated: 28 Aug, 2025 02:15 PM

bangles dispute at peak call for jaisalmer bandh fails

जैसलमेर में पिछले दिनों पानी की मांग को लेकर इंदिरा कॉलोनी वासियों द्वारा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें चूड़ियां पहनाने का विवाद थमने की बजाय दिन ब दिन और बढ़ रहा है। आज सर्वसमाज द्वारा दोपहर तक जैसलमेर बंद का आव्हान किया...

जैसलमेर में पिछले दिनों पानी की मांग को लेकर इंदिरा कॉलोनी वासियों द्वारा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें चूड़ियां पहनाने का विवाद थमने की बजाय दिन ब दिन और बढ़ रहा है। आज सर्वसमाज द्वारा दोपहर तक जैसलमेर बंद का आव्हान किया गया था। हालांकि बंद पूर्णतया विफल रहा बाजार की अधिकतम दुकाने अपने समय पर ही खुली। सुबह 10 बजे सर्वसमाज द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। गड़ीसर प्रोल से रवाना हुआ जुलूस गुलास्तला रोड़, आसानी रोड़, गोपा चौक,मुख्य बाजार,गांधी चौक,हनुमान सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां पर प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा आमजन पर किए गए मुकदमो को वापिस लेने सहित कई अन्य मांगे रखी। सबसे बड़ी बात ये रही कि इस जुलूस में लंबे समय बाद बीजेपी व कांग्रेस के नेता एक मंच पर नजर आए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध जताने का अधिकार है। विरोध करने पर आमजन के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाना कदापि उचित नहीं है हम इसका विरोध करते है। वहीं बीजेपी नेता व नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष विक्रमसिंह रावलोत ने कहा कि इंदिरा कॉलोनी में लंबे समय से पानी की समस्या है। जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जनता का फोन भी नहीं उठाते। इससे परेशान होकर वार्डवासी कार्यालय पहुंच गए। वो अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे इस बीच किसी महिला ने चूड़ियां पहना दी होगी। इस पर कनिष्ठ अभियंता ने मुकदमा दर्ज करवा दिया जो कि सरासर गलत है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को पानी की मांग को लेकर इंदिरा कॉलोनी वासी सिटी AEN ऑफिस गए थे और वहां पर आक्रोशित होकर कुछ लोगो ने JEN पूनम परिहार के साथ दुर्व्यवहार करते हुए एक महिला ने उन्हें चूड़ियां पहना दी थी। उसके 2 दिन बाद पूनम परिहार सहित जलदाय विभाग के कई अभियंता व कार्मिकों ने कोतवाली पहुंच कर एक महिला सहित 3 नामजद व 30 से 40 अन्य लोगो पर मुकदमा दर्ज करवाया था। उससे नाराज लोगो ने आज जैसलमेर बंद का आव्हान कर मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया। हालांकि जैसलमेर बंद पूरी तरह से विफल रहा। बहरहाल ये विवाद थमने के बजाय और ज्यादा सुलगता हुआ नजर आ रहा है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!