शादी का कार्ड खोलते ही बैंक खाते हो रहे खाली! साइबर ठगों के इस नए जाल से ऐसे बचें

Edited By Anil Jangid, Updated: 30 Oct, 2025 04:11 PM

wedding cards cyber criminals using apk files to steal money

जयपुर। डिजिटल इंडिया के इस दौर में शादी का कार्ड भेजने की प्रक्रिया भी बदल चुकी है। अब अधिकांश लोग शादी का कार्ड डिजिटल तरीके से, यानी मोबाइल फोन पर भेजते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह डिजिटल कार्ड आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है? दरअसल,...

जयपुर। डिजिटल इंडिया के इस दौर में शादी का कार्ड भेजने की प्रक्रिया भी बदल चुकी है। अब अधिकांश लोग शादी का कार्ड डिजिटल तरीके से, यानी मोबाइल फोन पर भेजते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह डिजिटल कार्ड आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है? दरअसल, साइबर ठगों ने शादी के डिजिटल कार्ड के जरिए एक नया जाल बिछाया है, जिससे लोग आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं।

साइबर क्राइम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन डिजिटल कार्ड्स के लिंक पर क्लिक करते ही आपकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स चुराई जा सकती हैं। यही नहीं, इस लिंक के जरिए आपके फोन में एक खतरनाक एपीके (Android Package Kit) फाइल भी भेजी जा सकती है, जो आपका फोन हैक करके बैंकिंग डिटेल्स निकालने की क्षमता रखती है। केंद्रीय साइबर क्राइम विभाग ने गूगल को लगभग 1000 खतरनाक एपीके फाइलों की लिस्ट भेजी है, ताकि ठग इन्हें फिर से उपयोग न कर सकें।

 

कैसे काम करता है ठगी का यह जाल?

एपीके फाइल का लिंक ज्यादातर शादी के कार्ड के नाम पर भेजा जाता है। जब आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपकी जानकारी चोरी हो जाती है और साथ ही आपके फोन में एक खतरनाक वायरस भी इंस्टॉल हो सकता है। इससे न सिर्फ आपके निजी डेटा का नुकसान होता है, बल्कि बैंक अकाउंट से पैसे भी उड़ा लिए जाते हैं।

 

एपीके फाइल से कैसे बचें?
वाट्सएप या अन्य लिंक से एपीके फाइलें न खोलें – किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें, खासकर जब वह शादी के कार्ड के नाम पर भेजा गया हो।
फोन की सेटिंग में जाएं और "Unknown Sources" विकल्प को ऑफ कर दें – इस विकल्प को ऑफ करने से आपका फोन अज्ञात स्रोत से एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं करेगा।
सिर्फ आधिकारिक एप डाउनलोड करें – गूगल प्ले स्टोर से केवल प्रमाणित और अधिकृत एप्लिकेशन ही डाउनलोड करें।
एंटीवायरस का इस्तेमाल करें – अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल करें ताकि वायरस और अन्य मालवेयर से बच सकें।
बैंकिंग एप्स को आधिकारिक स्रोत से ही डाउनलोड करें – यूपीआई, बैंकिंग और सरकारी मान्यता प्राप्त ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।
मुफ्त ऑफर या रिचार्ज के नाम पर भेजे गए एपीके लिंक से बचें – यदि लिंक किसी मुफ्त ऑफर या रिचार्ज के नाम पर भेजा जाए, तो उसे नजरअंदाज करें।

 

क्या हैं एपीके फाइल्स?
एपीके फाइल्स को आमतौर पर ऐसे लिंक के माध्यम से भेजा जाता है जो दिखने में एक वैध एप्लिकेशन या वेबसाइट हो, लेकिन असल में यह खतरनाक हो सकती है। कुछ प्रमुख एपीके फाइल्स की सूची इस प्रकार है:

ई-परिवहन डॉट एपीके
ई-सिम डॉट एपीके
आधार डॉट एपीके
ई-चालान डॉट एपीके
ई-कामर्स डॉट एपीके
किसान मित्र डॉट एपीके
इन फाइलों को इंस्टॉल करने से बचें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी तरह से जांच लें।

 

साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी तरह से सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित है। शादी का कार्ड भेजने वाले लिंक के माध्यम से ठगी का शिकार होने से बचने के लिए केवल प्रमाणित और विश्वसनीय स्रोत से ही लिंक खोलें। अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, ताकि आपके साथ कोई दुर्घटना न हो।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!