भाजपा मुख्यालय में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि, ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान की हुई शुरुआत

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 31 Oct, 2025 08:11 PM

tribute to sardar patel on his 150th birth anniversary at bjp headquarters

जयपुर । भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को 'भारत रत्न' लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयपुर । भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को 'भारत रत्न' लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और विकास के प्रति सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को सशक्त करते हुए 'हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी अपनाओ' अभियान के तहत कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा कार्यालय परिवार के सदस्यों ने संकल्प पत्र भरकर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का दृढ़ निश्चय किया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए योगदान देने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना न केवल देश की आर्थिक प्रगति का माध्यम है, बल्कि यह हमारे आत्मसम्मान और राष्ट्र गौरव का प्रतीक भी है। भाजपा परिवार इस दिशा में समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरित करेगा और 'स्वदेशी से आत्मनिर्भरता' का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए। भाजपा परिवार के सदस्यों ने निर्णय लिया कि आने वाले समय में प्रदेशभर में 'हर घर स्वदेशी' जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार किया जा सके।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!