जल्द आ रही है ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 04 May, 2025 02:37 PM

the gyanvapi files  a taylor murder story

“कन्हैयालाल हत्याकांड” को पर्दे पर लाने की साहसिक पहल – जल्द आ रही है ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’ फिल्म में विजय राज, प्रीति झंगियानी, रजनीश दुग्गल, कांची सिंह, मुश्ताक खान जैसे सशक्त कलाकारों ने निभाई है भूमिका कैलाश खेर, पलक मुंचाल,...

जयपुर  | आगामी 27 जून 2025 को रिलीज़ होने जा रही बहुचर्चित फीचर फिल्म “द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी” को लेकर आज जयपुर के होटल संडे इन, बाइस गोदाम सर्किल में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं मीडिया इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया गया। फिल्म निर्माता अमित जानी और निर्देशक भारत एस. श्रीनेत की मौजूदगी में इस आयोजन ने फिल्म की कहानी, शोध, और सामाजिक संदेश को लेकर विस्तार से चर्चा की।

वास्तविकता से प्रेरित, संवेदनशीलता से निर्मित : 

यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर आधारित है – एक ऐसा कांड जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस फिल्म में न केवल उस घटना को यथार्थ रूप में प्रस्तुत किया गया है, बल्कि इसके पीछे की मानसिकता, व्यवस्था की भूमिका और समाज के मौन को भी प्रभावशाली रूप से चित्रित किया गया है। 

जाने माने और सशक्त कलाकारों ने निभाई है फिल्म में अहम भूमिका : 

फिल्म में विजय राज, प्रीति झंगियानी, रजनीश दुग्गल, कांची सिंह, मुश्ताक खान राकेश बिश्नोई , पुनीत वशिष्ठ, कमलेश सावंत, एहसान खान, संदीप बोस, मनोज बक्शी, आदित्य राघव जैसे सशक्त कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा विश्वभर में (भारत, यूके, यूएस, दुबई) 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी। 

जाने-माने गायकों की दमदार आवाज़ में सजे हैं ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ के गीत : 

इस फिल्म के संगीत में भारत के प्रसिद्ध और चर्चित गायकों जैसे कैलाश खेर, पलक मुंचाल, अली कुली मिर्ज़ा, नंदिनी श्रीकर, प्रतिभा कुमारी, दिव्य कुमार और सौरभ शाह यादव  ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है।हर गीत न केवल कहानी को आगे बढ़ाता है, बल्कि दर्शकों को भीतर तक झकझोरने वाला भावनात्मक अनुभव भी देता है। 

मीडिया से साझा किए फिल्म से जुड़े तथ्य और अनुभव :

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने फिल्म से जुड़े शोध, शूटिंग के अनुभव, और वास्तविक दस्तावेजों पर आधारित तथ्यों को मीडिया से साझा किया। इस अवसर पर फिल्म के लेखक एवं अभिनेता राकेश बिश्नोई भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भावुक हुआ मंच, जब बोले कन्हैयालाल के परिजन : 

इस आयोजन की सबसे मार्मिक घड़ी तब आई जब कन्हैयालाल जी की धर्मपत्नी और दोनों पुत्रों ने मीडिया के समक्ष अपने दिल की बात कही। उन्होंने फिल्म के माध्यम से न्याय की मांग को और मज़बूती से दोहराया और कहा कि “यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, हमारे दर्द की आवाज़ है।”

फिल्म नहीं, समाज के लिए एक दस्तावेज़ है ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ : 

निर्माता अमित जानी ने कहा, “यह फिल्म केवल एक मर्डर केस को नहीं दिखाती, यह समाज की आंखें खोलने वाली दस्तावेज़ है।” निर्देशक भारत एस. श्रीनेत ने जोड़ा, “हमने कोशिश की है कि सच्चाई को बिना डर और दबाव के सामने लाया जाए।” ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’ केवल फिल्म नहीं, एक संवेदनशील प्रयास है उस चुप्पी को तोड़ने का जो किसी निर्दोष की हत्या के बाद भी समाज में गूंज नहीं बन पाई।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Sunrisers Hyderabad

    Delhi Capitals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!