कोटपूतली-बहरोड़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्रों को किया गया जागरूक, यातायात नियमों की दिलाई शपथ

Edited By Anil Jangid, Updated: 09 Jan, 2026 07:03 PM

students sensitized under road safety month in kotputli behror

शाहजहांपुर (कोटपूतली)। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैफिक विभाग द्वारा एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री यानि कॉलेज के समीप आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने...

शाहजहांपुर (कोटपूतली)। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैफिक विभाग द्वारा एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री यानि कॉलेज के समीप आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यातायात नियमों के प्रति सजग बनाना तथा सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना रहा।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज बाबूलाल मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम केवल कानूनी बाध्यता नहीं हैं, बल्कि ये प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा से सीधे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें नियमों के पालन से रोका जा सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील करते हुए बताया कि हेलमेट दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोट से बचाता है और जीवन रक्षक सिद्ध होता है।

 

चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट अचानक ब्रेक या टक्कर की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। बाबूलाल मीणा ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के किशोर यदि बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाते पाए गए तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे मामलों में वाहन मालिक अथवा अभिभावकों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई संभव है।

 

उन्होंने अभिभावकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन न सौंपें और उन्हें यातायात नियमों की सही जानकारी दें। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार और समाज की रीढ़ होती हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

 

कार्यक्रम के दौरान बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल या लिंक से सावधान रहना आवश्यक है और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत परिजनों को सूचित कर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

 

कार्यक्रम में सरपंच उमाशंकर यादव, बीआरटी कॉलेज के स्टाफ सदस्य योगेश चौहान सहित कई ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!