Edited By Anil Jangid, Updated: 05 Dec, 2025 01:30 PM

बनेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत बामणिया की 2000 बीघा राजकीय भूमि से पंचायत प्रशासक रेखा चेचानी, प्रशासक प्रतिनिधि अशोक चेचानी द्वारा अवैध तरीके से बिना नीलामी प्रक्रिया कराए बम्बूल को हफीज मोहम्मद निवासी निंबाहेड़ा कलां को 25 लाख रुपए में बेचने का आरोप...
भीलवाड़ा। बनेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत बामणिया की 2000 बीघा राजकीय भूमि से पंचायत प्रशासक रेखा चेचानी, प्रशासक प्रतिनिधि अशोक चेचानी द्वारा अवैध तरीके से बिना नीलामी प्रक्रिया कराए बम्बूल को हफीज मोहम्मद निवासी निंबाहेड़ा कलां को 25 लाख रुपए में बेचने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि पूछने पर भ्रमित करने के लिए कहा गया कि नीलामी प्रक्रिया की गई हैं। हाल ही में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली कि नीलामी प्रक्रिया नहीं की गई।
ग्रामवासियों ने 15 नवंबर को बनेड़ा थाने में परिवाद दर्ज करवाया और पूर्व में भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया। जांच प्रक्रिया में तहसीलदार बनेड़ा, पटवारी बामणिया और गिरदावर बामणिया को दोषी मानकर 16 सीसी कार्यवाही की गई। साथ ही पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। जिला परिषद द्वारा जांच प्रक्रिया में ग्राम पंचायत प्रशासक, ग्राम विकास अधिकारी को दोषी पाया गया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई
आज ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की ग्राम पंचायत बामणिया प्रशासक रेखा चेचानी को बर्खास्त किया जाए। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर मांग रखी मुकदमा संख्या 151 के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाए।