Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 06 Jan, 2026 06:57 PM

गांधी पथ स्थित निंफ अकादमी के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है जब विद्यालय की कक्षा 8 की छात्राओं ने SOF इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय बल्कि शहर और राज्य का नाम भी रोशन किया है।
जयपुर । गांधी पथ स्थित निंफ अकादमी के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है जब विद्यालय की कक्षा 8 की छात्राओं ने SOF इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय बल्कि शहर और राज्य का नाम भी रोशन किया है।
विद्यालय की होनहार छात्रा शीतल यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। वहीं शिवानी चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय छठी रैंक हासिल कर अकादमी की शैक्षणिक गुणवत्ता और निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन को सिद्ध किया है।
अभिभावकों ने जताई खुशी
इस उपलब्धि पर छात्राओं के अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय की प्रभावी शिक्षण प्रणाली, गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन तथा शिक्षकों के सतत परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने अकादमी के समर्पित शिक्षकों और प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
निदेशक ने दी बधाई
विद्यालय के निदेशक एमपी सिंह ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और विद्यालय प्रबंधन के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने समस्त शिक्षकगण को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा
यह उपलब्धि निंफ अकादमी के लिए गौरव का विषय होने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है, जो यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।