मदन दिलावर के सामने नप गया स्कूल टीचर! मेडिकल लीव की अब SDM करेंगे जांच

Edited By Anil Jangid, Updated: 10 Dec, 2025 03:34 PM

minister madan dilawar pali deoli school inspection

हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली (आउवा) का औचक निरीक्षण किया और स्कूल की कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं से संवाद किया। लेकिन मंत्री दिलावर ने स्कूल स्टाफ का ड्यूटी रजिस्टर चेक किया तो वो चौंक गए।

जयपुर। हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली (आउवा) का औचक निरीक्षण किया और स्कूल की कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं से संवाद किया। लेकिन मंत्री दिलावर ने स्कूल स्टाफ का ड्यूटी रजिस्टर चेक किया तो वो चौंक गए। क्योंकि स्कूल स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर में एक शिक्षक द्वारा बार-बार मेडिकल लीव लेने की जानकारी सामने आई। यह जानकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसी क्या परेशानी है जिसकी वजह से शिक्षक को बार-बार अवकाश लेना पड़ रहा है।

 

सरकारी शिक्षक द्वारा बार-बार मेडिकल आधार पर अवकाश लेने वाले शिक्षक के बारे में स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा कि मेडिकल सर्टिफिकेट पेश करने पर अवकाश स्वीकृत किया गया है। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र के एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो पूरे मामले की जांच करवाएं। बार-बार मेडिकल सर्टिफिकेट किसने और किस बीमारी के आधार पर जारी किए गए। इसकी जांच के आदेश दिए गए। अवकाश के दौरान शिक्षक ने कहां कहां से इलाज कराया, इस बारे में भी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

 

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान सूर्य नमस्कार और वन्देमातरम गायन करवाया जाए। छुट्टी से पहले प्रतिदिन राष्ट्रगान के गायन को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पिछले दिनों राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टी से पहले सभी छात्र छात्राओं से राष्ट्रगान का गायन करने के निर्देश दिए थे। सभी स्कूलों में अब छुट्टी से पहले सभी छात्र छात्राओं को प्रार्थना सभा की तरह एकत्रित किया जाता है और राष्ट्रगान के बाद छुट्टी दी जाती है। मंत्री ने कहा कि यह नियमित रूप से चलते रहना चाहिए, इसमें कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!