Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 25 Aug, 2025 08:29 PM

झालावाड़ | कृषि उपज मंडी समिति भवानी मंडी कार्यालय की सुनेल की गौण मण्डी कई वर्षो से आईसीयू में हैं, इस को फिर से चालू करने के मुद्दे पर किसानों और व्यापार मंडल के बीच बैठक आयोजित हुई
झालावाड़ | कृषि उपज मंडी समिति भवानी मंडी कार्यालय की सुनेल की गौण मण्डी कई वर्षो से आईसीयू में हैं, इस को फिर से चालू करने के मुद्दे पर किसानों और व्यापार मंडल के बीच बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता डॉ. हेमलता मीणा सचिव कृषि उपज मंडी समिति भवानी मंडी द्वारा की गई, जिसमें किसानों व्यपारिया ने इसे पुनः शुरू करने पर अपनी अपनी बात रखी
जिसमें इस समस्या के समाधान पर चर्चा की गई। यह बैठक मंडी को फिर से खरीफ की फसल से शुरू करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने और किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों पर समाधान खोजने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक का उद्देश्य बंद पड़ी मंडी को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाना। मंडीक्षैत्र से जुड़े किसानों को जागरूक करना ताकि किसान अपनी उपज को इस मंडी में बेच सके, व्यापारियों की संख्या में इजाफा करना ताकि प्रतिस्पर्धा के चलते किसानों को अपनी उपज का अधिक अधिक से दाम मिल सके
मंडी के सुचारू संचालन होने पर सुनेल कस्बें का आर्थिक विकास हो सके
मंडी के सुचारू संचालन के लिए सचिव,व्यापार मंडल और किसानों के बीच समन्वय स्थापित करना। आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई, यह बैठक मंडी को फिर से चालू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एक सुलभ और प्रभावी बाजार उपलब्ध होगा।