चर्चित पत्रकार दीपक चौरसिया 30 मार्च को होंगे जयपुराइट्स से रू-ब-रू

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Mar, 2025 08:31 PM

media excellence awards will be presented

जयपुर । देश के चर्चित पत्रकार दीपक चौरसिया राजस्थान दिवस पर जन-चेतना के सजग संवाहक 'परिवर्तन संस्थान' और राजस्थान यूनिवर्सिटी के आरए पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'होली का हुल्लास' और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड...

जयपुर । देश के चर्चित पत्रकार दीपक चौरसिया राजस्थान दिवस पर जन-चेतना के सजग संवाहक 'परिवर्तन संस्थान' और राजस्थान यूनिवर्सिटी के आरए पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'होली का हुल्लास' और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड कार्यक्रम में जयपुराइट्स से रूबरू होंगे। रविवार, 30 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से शुरू होने वाले इस विलक्षण कार्यक्रम में मीडिया-पीआर प्रोफेशनल्स एवं मीडिया एजुकेटर्स अपनी मौलिक रचनाओं का पाठ करेंगे। ये जानकारी संस्थान के फाउंडर डॉ. संजय मिश्रा ने आज जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि होली के हुल्लास कार्यक्रम के इस चतुर्थ संस्करण में मीडिया, पीआर और मीडिया एजुकेशन के क्षेत्र में कार्यरत प्रोफेशनल्स को एक्सीलेंस अवॉर्ड विविध कैटेगरी में प्रदान किए जायेंगे। मीडिया पैनलिस्ट अवार्ड वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर शर्मा, डिजिटल मीडिया अचीवर अंकित तिवाड़ी, बेस्ट रिपोर्टर प्रिंट अवधेश अकोदिया, बेस्ट रिपोर्टर टीवी ऐश्वर्य प्रधान, बेस्ट रिपोर्टर रेडिओ जीतेन्द्र द्विवेदी, बेस्ट रिपोर्टर डिजिटल दिव्य गौड़, न्यूज़ प्रोडक्शन में  मुरारीलाल गुप्ता, बेस्ट गवर्नमेंट पीआर हेतप्रकाश व्यास, बेस्ट कॉर्पोरेट पीआर अभिषेक गौड़, कम्युनिकेशन डिजाइन के लिए दी सृजन, कम्युनिटी जर्नलिज्म के लिए गीता यादव, आईईसी एक्टिविटीज के लिए झुंझुनू से महेश कुमार, रेडियो जॉकी आरजे रविंद्र, यंग एचीवर प्रिंट अजय भारद्वाज, बेस्ट कार्टूनिस्ट अभिषेक तिवाड़ी, टेक जर्नलिज्म आशीष खंडेलवाल, फोटो जर्नलिस्ट भागीरथ बसनेट और मीडया एजुकेशन के लिए बनस्थली विद्यापीठ के लोकेश शर्मा को प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर सुधि राजीव, अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) पंकज ओझा, भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रोफ़ेसर विवेक भंडारी और सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा होंगे। कार्यक्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण और राजस्थान आवासन मंडल सहयोगी संस्थान हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का पोस्टर भी जारी किया गया।  इस अवसर पर  आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अनुराग शर्मा और परिवर्तन संस्थान के संरक्षक एवं  प्रख्यात खनिज अर्थशास्त्री प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे। 
 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

65/5

9.0

Kolkata Knight Riders are 65 for 5 with 11.0 overs left

RR 7.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!