करौली पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, मथुरा से दबोचा गांजा सरगना

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Jul, 2025 07:09 PM

karauli police showed alertness arrested ganja kingpin from mathura

जिला करौली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए जा रहे "ऑपरेशन स्मैक आउट" को बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी सत्येन्द्र पाल सिंह और...

करौली पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, मथुरा से दबोचा गांजा सरगना
जयपुर 11 जुलाई। जिला करौली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए जा रहे "ऑपरेशन स्मैक आउट" को बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी सत्येन्द्र पाल सिंह और वृताधिकारी टोडाभीम मुरारी लाल मीना के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे प्रमुख गांजा तस्कर वेदराम जाटव को धर दबोचा है।  यह गिरफ्तारी टोडाभीम थानाधिकारी कैलाश और करौली की जिला स्पेशल टीम के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। वेदराम जाटव पुत्र जयराम (42) निवासी नंगला सेवलगढ़ थाना छाता जिला मथुरा उत्तरप्रदेश पिछले साल 21 नवंबर 2024 को टोडाभीम में हुई एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था।  उस समय तत्कालीन थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना की टीम ने रतन सिंह धाकड़ को 139 किलो गांजा, डोडा चूरा, 1.52 लाख रुपये नकद और 588 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। रतन सिंह ने पूछताछ में बताया था कि उसने यह अवैध मादक पदार्थ वेदराम जाटव से खरीदा था। तभी से वेदराम पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक, करौली द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
     जिला स्पेशल टीम ने अपनी विशेष निगरानी और 'ऑपरेशन स्मैक आउट' के तहत स्मैक कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए फरार स्मैक और गांजा सरगना वेदराम जाटव को आज 11 जुलाई को मथुरा उत्तरप्रदेश से दस्तयाब कर लिया। वेदराम लगभग 50 हजार रुपये प्रति किलो के अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य वाले 125 किलोग्राम अवैध गांजा की तस्करी में संलिप्त था।
    इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम प्रभारी देवेश कुमार के साथ कांस्टेबल अमीर सिंह, धर्मवीर, पालवेन्द्र, आकाश, कुलदीप, रवि कुमार और सत्येन्द्र अवस्थी की अहम भूमिका रही।
      करौली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जिले से नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे खाकी का साथ निभाएं और स्मैक तस्करी की सूचना देकर अपना फर्ज निभाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!