ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने की कार्यकर्ता सुनवाई, 75 प्रकरण आए सामने

Edited By Anil Jangid, Updated: 05 Jan, 2026 05:28 PM

energy minister hiralal nagar holds workers

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सोमवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यकर्ता सुनवाई की। कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री नागर ने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन की समस्याओं का...

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सोमवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यकर्ता सुनवाई की। कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री नागर ने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। आज की कार्यकर्ता सुनवाई में कुल 75 प्रकरण सामने आए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

 

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट किया कि जिन प्रकरणों का आज निस्तारण किया गया है, वे दोबारा सुनवाई में न आएं, इसके लिए विभागीय स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जाए। कुछ प्रकरण सार्वजनिक हित से जुड़े थे, जिन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नागर ने बताया कि पिछली कार्यकर्ता सुनवाई की पालना रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है। आज की सुनवाई में परिवहन, ऊर्जा एवं स्वायत्त शासन विभाग से संबंधित समस्याएं सर्वाधिक सामने आईं।

 

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में संतोष का भाव है। जिन समस्याओं का त्वरित समाधान संभव नहीं है, उनके लिए विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि जनता की प्रत्येक वैध समस्या का समाधान करना सरकार और पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यकर्ता सुनवाई के दौरान संगठन से भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत माढ़ण उपस्थित रहे। 

 

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछले पांच साल में बिजली सप्लाई के क्षेत्र में जो दुर्दशा थी, वो चरम पर थी। आज भाजपा की भजनलाल सरकार ने बिजली की व्यवस्थाओं में सुधार किया। आज दो साल में हमने बिजली के क्षेत्र में सुधार किया है, जिससे कहीं भी बिजली कटौती नहीं की जा रही, ना ही बिजली के लोड शेडिंग कर रहे है, प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है। छह घंटे लगातार बिना किसी बाधा के बिजली सप्लाई की जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2027 तक प्रदेश के किसानों को शत प्रतिशत दिन में बिजली उलपब्ध करवाएं, ना ही कोई बिजली कटौती की जाए। सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष भी बोल रहा है कि प्रदेश में बिजली क्षेत्र में इस तरह के सुधार की हमें कतई उम्मीद नहीं थी। बिजली सेक्टर की दशा और दिशा दोनों ही बदल गई। प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र से कुसुम योजना के तहत 6 हजार मेगावाट से अधिक के प्लांट शुरू करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके साथ ही विद्युत सयंत्रों की समुचित देखभाल करते हुए बिजली का उत्पादन बढ़ाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!