Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 05 Aug, 2025 04:49 PM

जयपुर । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक विशेष आयोजन "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन" कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस भावनात्मक कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधकर...
जयपुर । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक विशेष आयोजन "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन" कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस भावनात्मक कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधकर उन्हें अपना बड़ा भाई माना। जवाब में मुख्यमंत्री ने उन्हें शगुन स्वरूप तोहफा भेंट किया, जिससे राज्य की राजनीति में भाई-बहन के रिश्ते का एक खूबसूरत संदेश गया।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह और सम्मान। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए उनके बैंक खातों में 501 रुपये की राशि स्थानांतरित की। उन्होंने इसे ‘राखी का तोहफा’ बताते हुए कहा कि यह उनके अथक परिश्रम के लिए एक छोटा-सा सम्मान है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा- “आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं समाज की रीढ़ हैं। वे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के पोषण और शिक्षा में अहम भूमिका निभा रही हैं। यह तोहफा उनके समर्पण को सलाम है। सरकार उनके कल्याण के लिए आगे भी और कदम उठाएगी।”
वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि “रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है। आज का यह आयोजन राजनीति में रिश्तों की मिठास को दर्शाता है।"
महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की घोषणा
कार्यक्रम में एक और बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान की सभी महिलाएं 9 और 10 अगस्त को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा दो दिन तक लागू रहेगी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहली बार इस तरह का तोहफा और सम्मान मिलने पर सरकार का आभार जताया।