मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 12 Oct, 2025 08:06 PM

cm bhajanlal sharma inspected the preparations at the venue

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) पहुंचकर नवीन आपराधिक कानूनों पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन स्थल का जायजा लिया।

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) पहुंचकर नवीन आपराधिक कानूनों पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन स्थल का जायजा लिया। 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों एवं प्रदेश में इनकी प्रगति को दर्शाने वाली विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने सभा स्थल पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को बैठक, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। 

उल्लेखनीय है कि देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

PunjabKesari

इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग तथा लगभग 9 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही, प्रदेश के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ एवं दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के 364 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ तथा एफ.एस.एल. हेतु वाहनों और महिला सुरक्षा सम्बन्धी पेट्रोलिंग की स्कूटियों एवं मोटरसाइकिलों का फ्लैगऑफ भी किया जाएगा।

PunjabKesari

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में विशेष सत्र होंगे आयोजित 
‘नव विधान-न्याय की नई पहचान’ की थीम पर आधारित प्रदर्शनी में कानून की नई संरचना की डिजिटल एवं इंटरएक्टिव प्रस्तुति होगी। प्रदर्शनी में प्रतिदिन विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 13 अक्टूबर को टेक्नोलॉजी पर आधारित सत्र में पुलिस कार्य में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर चर्चा की जाएगी। वहीं, 14 अक्टूबर को फॉरेंसिक विज्ञान आधारित, 15 अक्टूबर को जेल संबंधी विषयों एवं 16 अक्टूबर को कानूनविज्ञों के साथ सत्र आयोजित होंगे। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को महिलाओं, बच्चों के अपराध की रोकथाम, पुलिस व समाज के संबंध एवं नए कानून की जागरूकता के संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 18 अक्टूबर को प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!