आईफा में चमकीला बनी बेस्ट डिजिटल फिल्म, मंच पर दिखा बॉलीवुड सितारों का जलवा

Edited By Kailash Singh, Updated: 09 Mar, 2025 03:31 PM

chamkila becomes best digital film at iifa

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2024 का भव्य आगाज जयपुर में हो गया है। 8 मार्च को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधा।

जयपुर, 9 मार्च 2024 – इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2024 का भव्य आगाज जयपुर में हो गया है। 8 मार्च को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधा।

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में चमकीला बनी बेस्ट फिल्म
इस साल IIFA डिजिटल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का खिताब "अमर सिंह चमकीला" को मिला। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड स्वीकार करते हुए इम्तियाज अली ने कहा,
"आज से ठीक 37 साल पहले, 8 मार्च को चमकीला की गोली मारकर हत्या की गई थी, और आज यह अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बेहद खास है।"

एक्टिंग अवॉर्ड्स की झलक
•    बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल): कृति सेनन (दो पत्ती)
•    बेस्ट लीडिंग रोल (मेल): विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
•    बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)
•    बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
•    बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल: कनिका ढिल्लन (दो पत्ती)
•    सबसे ज्यादा अवॉर्ड: पंचायत सीजन 3
•    
स्टेज पर दिखी गजब की मस्ती
IIFA के मंच पर सितारों ने मनोरंजन का तड़का लगाया। अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा और अपारशक्ति खुराना ने मजेदार होस्टिंग की। इसके अलावा, अली फजल अपने मिर्जापुर के किरदार 'गुड्डू भैया' के अंदाज में मंच पर आए और बोले,
"गद्दी लेकर आए हैं। इस गद्दी पर कौन बैठेगा? गुड्डू भैया!"
इस पर पाताल लोक के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) स्टेज पर आए और बोले,
"यह मिर्जापुर नहीं है, यहां गद्दी नहीं रख सकते!"
इसके बाद अभिषेक बनर्जी अपने पाताल लोक सीजन वन के किरदार में हथौड़ा लेकर आए और जयदीप को मंच से बाहर निकाल दिया।

नोरा फतेही ने जयपुर के कलाकारों के साथ किया डांस
IIFA अवॉर्ड्स के दौरान नोरा फतेही ने जयपुर के दो युवा कलाकारों के साथ डांस किया, जिससे दर्शकों में उत्साह देखने को मिला।

IIFA 2024: आगे क्या खास?
9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसे करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देंगे और ग्लैमरस नाइट में चार चांद लगाएंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bangalore

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!