Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Oct, 2025 09:05 PM

जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के भ्रामक और निराधार आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के भ्रामक और निराधार आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस शासन के दौरान किस प्रकार से घटिया और फंगस युक्त सामग्री की ख़रीद हुई, इसके सभी तथ्य और आंकड़े जनता के सामने आ चुके है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भारी कमीशनखोरी हुई, जिसके परिणामस्वरूप घटिया क्वालिटी की सामग्री का उपयोग मजबूरी में करना पड़ा। इसके बावजूद, वर्तमान सरकार ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थागत सुधार किए हैं और जवाबदेही के साथ कार्य कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कोविडकाल के उदाहरण देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई मशीने कांग्रेस शासन में या तो किराए पर दे दी गईं या उन्हें उपयोग में नहीं लिया गया। ऑक्सीजन देने योग्य कई मशीनें बिना उपयोग के पड़ी रहीं, जिससे कांग्रेस की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं। प्रदेश में अब भाजपा सरकार है, गहलोत सरकार के कार्यकाल में जो पाप कांग्रेसियों ने किए थे, उन्हें सही कर रहे है, हमने व्यवस्थाओं में सुधार किया है। राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब धरातल पर काम करने की बात आती है तो कांग्रेस केवल आरोप लगाने तक सीमित रह जाती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाय केवल आलोचना करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। कांग्रेस को सिर्फ नकारात्मक राजनीति आती है। हादसों और दुर्घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत है, यह सही नहीं है। आज अगर कांग्रेस के भीतर घुटन नहीं होती तो उनके ही कार्यकर्ताओं में आपसी संघर्ष और टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धारीवाल और प्रहलाद गुंजल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प इसी आंतरिक घुटन और असंतोष का परिणाम है। जबकि भारतीय जनता पार्टी जनसेवा और जवाबदेही की नीति पर विश्वास रखती है और हर मोर्चे पर जनता के हित में कार्य करती रहेगी।