Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Jul, 2025 07:09 PM

जयपुर | जवाहर कला केन्द्र की ओर से युवाओं को कलात्मक विधाओं का प्रशिक्षण देने के क्रम में आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 21 से 30 जुलाई तक पुष्पा राठौड़ के निर्देशन में मध्याह्न 3 से शाम 5 बजे तक अलंकार दीर्घा में कार्यशाला होगी।
जयपुर | जवाहर कला केन्द्र की ओर से युवाओं को कलात्मक विधाओं का प्रशिक्षण देने के क्रम में आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 21 से 30 जुलाई तक पुष्पा राठौड़ के निर्देशन में मध्याह्न 3 से शाम 5 बजे तक अलंकार दीर्घा में कार्यशाला होगी। केन्द्र की वेबसाइट/सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध गूगल फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हर प्रतिभागी को कार्यशाला से पूर्व रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट जमा करवाने के साथ 500 रु./- शुल्क अदा करना होगा। बताया गया कि कार्यशाला में ईको प्रिंटिंग, खादी प्रिंटिंग, मुराल प्रिंटिंग आदि प्रिंटिंग करने की कलाएं सिखाई जाएगी।