Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Dec, 2025 06:57 PM

इस सर्दी आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने जयपुर की एक सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए शीतकालीन वस्त्र वितरण अभियान चलाया। ठंड के मौसम में कई बच्चे बिना पर्याप्त गर्म कपड़ों के स्कूल आते हैं—इसी चिंता को समझते हुए ट्रस्ट की टीम ने बच्चों को जैकेट, शॉल, मोज़े...
इस सर्दी आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने जयपुर की एक सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए शीतकालीन वस्त्र वितरण अभियान चलाया। ठंड के मौसम में कई बच्चे बिना पर्याप्त गर्म कपड़ों के स्कूल आते हैं—इसी चिंता को समझते हुए ट्रस्ट की टीम ने बच्चों को जैकेट, शॉल, मोज़े और टोपी वितरित किए। यह सिर्फ कपड़े देने का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि बच्चों को सर्द मौसम में सुरक्षित और सहज रखने का एक मानवीय प्रयास था।
दिलों तक पहुंचती गर्माहट
ट्रस्ट के संस्थापक अर्पित अग्रवाल ने कहा- "कपड़ों की गर्माहट सिर्फ शरीर तक नहीं, दिलों तक पहुंचती है। हर दान किया गया कपड़ा अपने साथ प्यार, देखभाल और अपनापन लेकर जाता है।" यह संदेश स्पष्ट करता है कि आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य केवल सहायता पहुंचाना नहीं, बल्कि संवेदना और अपनापन बांटना भी है।
संपूर्ण टीम की संवेदनशील भागीदारी
इस अभियान में एंजेल गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने मधुर और चंदन के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम को बड़ी जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और बेहतरीन तालमेल के साथ संभाला।
यह टीमवर्क ही इस पहल को सफल बनाने का सबसे बड़ा आधार रहा।
आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रतिबद्धता ट्रस्ट का कहना है- "यह अभियान सिर्फ कपड़े बांटने का प्रयास नहीं था, बल्कि उन बच्चों के साथ खड़े होने की भावना थी जिन्हें हमारी सबसे अधिक आवश्यकता है। आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट आगे भी इसी समर्पण और संवेदना के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य जारी रखेगा।"