Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 14 Dec, 2025 05:13 PM

टैरो राशिफल 14 दिसंबर 2025
अजमेर | आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है । जानिए, नीतिका शर्मा प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या अजमेर से दैनिक टेरो राशिफल ।
मेष टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में बदलाव लेकर आएगा। लंबे समय से ची आ ही किसी समस्या का समाधान आज आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको सलाह है कि आज कुछ समय अपने लिए भी निकालें। आत्म मंथन करें और कमियों को दूर करने का प्रयास करें। धन संपत्ति के मामले में दिन लाभप्रद रहेगा।
वृषभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के काम से उच्च अधिकारी वर्ग के जातक काफी प्रसन्न रहेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव से आप योजना बनाने में कामयाब रहेंगे। कामकाज में मान सम्मान के साथ साथ धन प्राप्ति की भी अच्छी संभावना बनती है। आज आपके लिए यात्रा का योग बन रहा है, जिसके ऊपर धन खर्च हो सकता है।
मिथुन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के जातकों के व्यावसायिक कार्य आज पूरे होते जाएंगे। टैक्स से संबंधित मामले आज आपके सामने आ सकते हैं। आज आपका फाइनेंशियल प्लानिंग पर बहुत ज्यादा फोकस रहेगा। पैतृक संपत्ति पाने के लिए भी दिन अनुकूल है। खर्च पर नियंत्रण रखें। अचानक कोई बड़ा खर्चा सामने आ सकता है।
कर्क टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के जातकों को आज बहुत संघर्ष का बाद ही कामयाबी मिलने की संभावनाएं हैं। गुप्त शत्रु आपके विरुद्ध योजना बनाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आप बुद्धि विवेक से सभी मुश्किलों से बाहर निकल आएंगे।
सिंह टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के जातक आज कंपटीशन में आगे रहने के लिए आत्मविश्वास के साथ प्रयास करेंगे। उच्च अधिकारियों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। आर्थिक लिहाज से दिन बहुत अच्छा रहेगा। मान सम्मान प्राप्त होगा।
कन्या टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के जातक आज अपने आइडिया को बेहतर ढंग से दूसरों के सामने प्रस्तुत करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन, आपका सलाह है कि आज धन खर्च करते समय सावधानी बरतें। कमाई की अच्छी संभावना है। मां समान महिला आज आपके लिए मददगार साबित होंगी।
तुला टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के जातक आज अपनी विश्लेषण करने की क्षमता की वजह से कार्यक्षेत्र में मान सम्मान पाने में कामयाब रहेंगे। निवेश करते समय लाभ और हानि को समझ कर ही निवेश करें। घर के रखरखाव संबंधी कार्य सामने आ सकते हैं।
वृश्चिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के जातक अपने पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे। किसी नई योजना पर बातचीत की शुरुआत होगी। आर्थिक लाभ के लिए समय बहुत अनुकूल है। मार्केटिंग से जुड़े हुए जातकों को लाभ होगा।
धनु टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, धनु राशि के जातक अपनी लागत और उस से प्राप्त होने वाली कमाई का विश्लेषण करने में समय व्यतीत करेंगे। कमाई को बढ़ाने के अलग-अलग तरीकों पर विचार करने के लिए फिलहाल, अच्छा समय है। हालांकि, आज आपके लिए बढ़े हुए खर्चों को संभालना थोड़ा मुश्किल होगा। साथ ही आज आप दुश्मनों की वजह से भयभीत हो सकते हैं।
मकर टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के जातकों की बौद्धिक क्षमता आज काफी उच्च रहने वाली है। अपने उच्चाधिकारियों से अपनी जरूरतों के बारे में सीधे रूप से बात करेंगे और जरूरी संसाधन जुटाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। हालांकि, आज आप कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातक आज अपने काम से काम रखेंगे। आज आप न तो खुद दूसरों के काम में दखलंदाजी करेंगे और ना ही दूसरों की दखलंदाजी बर्दाश्त करेंगे। आज आर्थिक लिहाज से दिन सामान्य रहेगा।
मीन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मीन राशि के जातकों की आज कोई बड़ी इच्छापूर्ति हो सकती है। इतना ही नहीं आज सामाजिक संपर्कों में बढ़ोतरी होगी। भाई बहनों की मदद से सभी काम आसानी से पूरे होते जाएंगे। धन के साथ-साथ मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। सोच समझकर धन खर्च करेंगे।