Horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे? साप्ताहिक राशिफल, 11 से 17 जनवरी 2026

Edited By Anil Jangid, Updated: 09 Jan, 2026 12:58 PM

find out stars have in store for you horoscope for 11 to 17 january 2026

आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे? डॉ. अनीष व्यास, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक, पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान, जयपुर - जोधपुर से

मेष राशि 
छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि नजरअंदाज  कर दिया जाए तो यह सप्ताह भी मेष राशि के जातकों के लिए सुख और सौभाग्य को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपकी कोई बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। भाग्य से अपेक्षित सुख और लाभ की प्राप्ति होगी। रोजी-रोजगार में अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कारोबार में मनचाहे लाभ के साथ वृद्धि होगी। समय पर कार्य पूरे होने पर आपके भीतर एक अलग ही ऊर्जा एवं उत्साह बना रहेगा। आपके भीतर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा बढ़ेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आपकी वित्तीय स्थिति गड़बड़ा रही थी तो इस सप्ताह उसमें सुधार देखने को मिलेगा। सप्ताह के अंत तक आर्थिक समस्याएं दूर होने के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। घर-परिवार में प्रेम और एकता बनी रहेगी। स्वजनों एवं शुभचिंतकों के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है या फिर सिंगल लोगों के जीवन में किसी मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। प्रेम प्रसंग में नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बड़ी चिंता के दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। नौकरीपेशा वर्ग के कामकाज में आ रही मुश्किलें दूर होंगी। उच्च अधिकारियों से सहयोग और समर्थन की प्राप्ति होगी। सहकर्मियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने पर अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। किसी बड़े पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के भी योग बनेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से घरेलू समस्या अथवा जमीन-जायदाद से जुड़े विवाद सुलझेंगे। व्यवसायियों के लिए यह पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। कारोबार की दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए जरा ज्यादा ही लाभप्रद रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के साथ इस सप्ताह आपका बेहतर तालमेल बना रहेगा। किसी बड़े निर्णय को लेते समय आपको माता-पिता संग छोटे भाई अथवा बहन का पूर्ण समर्थन मिलेगा। सप्ताह के मध्य में परिवार संग छोटी अथवा लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी उठापटक के साथ होगी लेकिन उत्तरार्ध तक सभी चीजें सामान्य होती हुई नजर आएंगी। इस सप्ताह आपको अपने कार्य में आलस्य अथवा लापरवाही करने से बचना चाहिए। यदि आप कार्यों को कल पर टालने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगा लेते हैं और अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं तो आपको बड़ी सफलता भी मिल सकती है। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य फलप्रद रहने वाला है। कारोबार सामान्य गति से चलता हुआ नजर आएगा। यदि आप  भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो धन का लेनदेन एवं कागजी काम करते समय खूब सावधानी बरतें। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों को कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान परिवार के किसी सदस्य के द्वारा गये तीखे वचन आपको मानसिक पीड़ा पहुंचा सकते हैं। कुटुम्ब जनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है। प्रेम-प्रसंग में कुछेक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। 
उपाय: बुधवार के दिन किसी किन्नर हो हरे रंग के वस्त्र दान करें।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई बड़े अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जिसका लाभ उठाते हुए आप कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं। करियर-कारोबार की दृष्टि से सप्ताह का पूर्वार्ध आपके लिए अत्यंत ही शुभ एवं अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके भीतर पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। टीम वर्क के जरिए आप आप अपना बेस्ट देने में कामयाब हो जाएंगे। नेतृत्व के गुणों में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी प्रतिभा का लोहा मानेंगे। विरोधी परास्त होंगे। मुकदमे आदि में फैसला आपके हक में आ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों का फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। किसी योजना विशेष से बड़ा लाभ होने के योग बनेंगे। इस सप्ताह आप अपने व्यावसायिक कौशल से एवं मेहनत से किसी महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने में कामयाब हो जाएंगे। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बनी रहेगी। लव लाइफ हो या फिर मैरिड लाइफ, अपनी बिजी लाइफ से कुछ पल पार्टनर के लिए जरूर निकालें और अपनी वाणी और व्यवहार में शालीनता बनाए रखें। 
उपाय: शिवाष्टक का पाठ करें।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर और शुभ साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर मनचाहे तरीके से पूरे होते नजर आएंगे। करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति होगी। भाग्य का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होने पर आपके भीतर सकारात्मक विचार की वृद्धि होगी। इस सप्ताह आप अपनी बुद्धि और योग्यता के बल पर तमाम जटिल मुद्दों का हल निकालने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में आप भविष्य की योजनाओं को लेकर सक्रिय नजर आएंगे। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह शुभचिंतकों और स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपके भीतर वित्तीय मामलों में योजना बनाकर चलने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपने कारोबार अथवा भूमि-भवन में बड़ी धनराशि निवेश कर सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। लव लाइफ शानदार बनी रहेगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
पाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शानदार साबित होने जा रहा है। गुडलक का साथ मिलने के कारण आप पूरे सप्ताह एक लग्जरी लाइफ जीते हुए खुद को पाएंगे। घर और बाहर दोनों जगह आपके प्रियजन आप पर मेहरबान रहेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि और मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत आप कठिन से कठिन कार्य को इस सप्ताह पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। इससे आपके मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। कारोबार में खासा लाभ होगा। व्यवसाय वृद्धि की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी। प्रोफेसर एवं नौकरी की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस दौरान आप किसी कार्य विशेष को मनचाहे तरीके से पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। रोजी-रोजगार की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे। लक्ष्य की प्राप्ति एवं कार्य के सुचारु रूप से संपन्न हो जाने पर मन प्रसन्न रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है। खट्टी-मीठी तकरार के साथ लव लाइफ सामान्य रहेगी। 
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत काफी आपाधापी भरी और खर्चीली साबित हो सकती है। इस दौरान इस राशि से जुड़े जातकों के सिर पर अचानक से कुछ बड़ी जिम्मेदारी और बड़े खर्च आ सकते हैं। यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा अथवा करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इससे जुड़े कार्यों में मनचाही सफलता पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कहीं ज्यादा शुभता एवं सफलता लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको भाग्य का अपेक्षित सहयोग मिलेगा। जिसका लाभ उठाने में आपको बिल्कुल नहीं चूकना चाहिए। इस दौरान स्थायी संपत्ति के क्रय का योग बन रहा है। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद दूर होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों के कद एवं पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। पारिवारिक मामलों में यह सप्ताह अनुकूल फलप्रद रहेगा। परिवार के सदस्यों का सहयोग और समर्थन बना रहेगा। माता-पिता का आप पर विशेष आशीर्वाद बरसेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ तीर्थ यात्रा का संयोग बनेगा। 
उपाय: रुद्राष्टकं का पाठ करें।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको लोगों के सामने अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने की बहुत जरूरत रहेगी अन्यथा लोग उसका गलत मतलब निकाल सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। ऐसे में अपनी योजनाओं का बगैर महिमामंडन किए हुए उसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास करें। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते इस राशि के जातकों का मन थोड़ा खिन्न रहेगा। अपना कार्य पूरे मनोयोग के साथ करें तथा उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बनाए रखने का प्रयास करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। परिवार के सदस्यों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। मतभेद को मनभेद में बिल्कुल न बदलने दें। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य फलप्रद रहने वाला है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। इस दौरान आपको आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन उधार लेना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। 
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा आपाधापी और तनाव भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपके सिर पर अचानक से कुछ बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिसे निभाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे। धनु राशि के जातकों को इस पूरे सप्ताह हारिए न हिम्मत, बिसारिए न राम महामंत्र को याद रखना होगा। यदि आप धैर्य के साथ परिस्थिति का मुकाबला करते हैं तो आपको अंतत: मनचाही सफलता मिल जाएगी। पेशेवर लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध का कुछ समय चुनौतीपूर्ण रह सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें तथा अपने कागजी काम समय पर निबटाएं। इस सप्ताह भूलकर भी नियमों का उल्लंघन न करें तथा किसी भी कार्य में शॉर्टकट लेने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सहभागिता करने का अवसर मिल सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। कठिन समय में आपके इष्ट मित्र काफी मददगार साबित होंगे। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।  
  
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्र में प्रगति करने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। खास बात ये भी आप उसका लाभ उठाने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में रोजी-रोजगार से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। जिसके कारण आपके भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और आप अपने कार्य पूरे मनोयोग के साथ करेंगे। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। सप्ताह के मध्य में आपका संपर्क प्रभावी लोगों के साथ होगा। इस दौरान आप भविष्य की योजना पर कार्य करेंगे। आपके मित्रों एवं परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों एवं तकनीक से जुड़े कार्यों को करने वालों को मनचाही सफलता मिल सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आपका अधिकांश समय स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। प्रेम संबंध में नजदीकियां और आपसी विश्वास बढ़ेगा। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति संभव है। 
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें।  

कुंभ राशि
कुंभ राशि से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह बड़े बदलाव का कारण बन सकता है। इस सप्ताह आपको अपने करियर अथवा कारोबार से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए अपने शुभचिंतकों से जरूर सलाह लेनी चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में कार्यों में आने वाली कुछेक अड़चनों के चलते आपके भीतर उग्रता बनी रह सकती है। इस दौरान आपको मुखर रखने की बजाय मौन रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देने की आवश्यकता रहेगी। यदि आपको एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे बढ़ने की संभावना बने तो ऐसा करने से बिल्कुल न चूकें। व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। कारोबार में आपको थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी मामलों में आप थोड़ा कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको लोगों की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करना बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपका परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ मतभेद होने की आशंका बनी रहेगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। स्वयं के साथ माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें। 
उपाय: कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता एवं सफलता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में किसी कार्य विशेष के समय पर मनचाहे तरीके से पूरा हो जाने पर आपको हर्ष का अनुभव होगा। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को पूरे मनोयोग से करते हुए नजर आएंगे। इस सप्ताह शत्रु एवं कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप कोई बड़ा कार्य सिद्ध कर सकेंगे। सप्ताह के मध्य में अटके हुए कार्यों की पूर्ति से मन प्रसन्न रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। उच्च शिक्षा की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों और अधीनस्थों से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक मामलों में मनचाही सफलता एवं लाभ की प्राप्ति होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन धार्मिक-सामाजिक कार्यों में रमेगा। इस दौरान अचानक से तीर्थाटन का सुख मिल सकता है। प्रेम संबंध एवं पारिवारिक मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। संतान की उपलब्धि से आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। 
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!