राजस्थान में अमानक बीज पर बड़ी कार्रवाई: कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा की जीरो टॉलरेंस नीति का असर, कई फर्मों के लाइसेंस रद्द

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 30 Oct, 2025 04:44 PM

major action against substandard seeds in rajasthan

रबी फसल की बुवाई के मद्देनजर किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान व बीज उपलब्ध कराने की मंशा से कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा लगातार खाद बीज की गुणवत्ता और कालाबाजारी के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को जारी रखते हुए पूरे प्रदेश में अमानक खाद,...

जयपुर । रबी फसल की बुवाई के मद्देनजर किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान व बीज उपलब्ध कराने की मंशा से कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा लगातार खाद बीज की गुणवत्ता और कालाबाजारी के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को जारी रखते हुए पूरे प्रदेश में अमानक खाद, बीज और पेस्टिसाइड बनाने वाली फर्मों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।

कृषि मंत्री ने बताया कि जून माह में 3 व 4 जून को श्रीगंगानगर में 12 कृषि फर्मों का निरीक्षण किया गया, जिनमें निरीक्षकों द्वारा 8 फर्मों के 40 बीज नमूने लिए गये। इन 40 नमूनों में से 33 नमुनों को राजकीय बीज परीक्षण प्रयोगशाल ने मानक घोषित किए। 7 नमूने अमानक पाये जाने के कारण कुल 199.75 क्विंटल बीज जब्त किया गया। मानक पाए गए 11 नमूनों का ग्रो आउट टेस्ट कराये जाने पर 8 नमुने अमानक पाये गये। मैसर्स ओरा हाईब्रिड सीड्स इण्डिया प्रा. लि. श्रीगंगानगर का 95.63 क्विंटल और मैसर्स लक्ष्मी सीड्स श्रीगंगानगर का 57.27 कुल 110.90 क्विंटल बीज को राजसात कर राशि राजकोष में जमा करा दी गई है। शेष बीज राजसात के लिए प्रक्रियाधीन है।

बीज उत्पादक फर्म मैसर्स अमूल सीड्स श्रीगंगानगर का लाइसेंस रद्द किया गया है। साथ ही मैसर्स अमूल सीड्स, मैसर्स श्रीराम सीड्स प्रा.लि. और मैसर्स संगम सीड्स श्रीगंगानगर द्वारा रबी 2024-25 में उत्पादित रॉ बीज की मात्रा क्रमशः 4012.60 क्विंटल, 3259.60 क्विंटल और 1599.60 क्विंटल का इन्टेक भौतिक सत्यापन में पाई गई कमियों के कारण निरस्त किया गया है।

कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा 27 व 28 सितम्बर को हनुमानगढ़ के सांगरिया में मैसर्स स्टार एग्री के गोडाउन में रखे मैसर्स राशि सीड्स प्रा. लि. के गेहूं बीज 8 हजार 569 क्विंटल के कुल 60 नमूने परीक्षण हेतु राजकीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला में भिजवाकर 30 दिन के लिए विक्रय पर रोक लगाई गई है। इसी प्रकार मैसर्स स्टार एग्री सीड्स प्रा.लि. द्वारा उत्पादित सरसों बीज 63.50 क्विंटल बीज के विक्रय पर रोक लगाकर 2 नमुने लेकर राजकीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला को भिजवाये गये हैं।

कृषि मंत्री द्वारा सितम्बर माह में हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले में खरीफ 2025 में लिए गए बीज उत्पादन कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई अनियमित्ताएं पाई गईं। बीज उत्पादन कार्यक्रम के निरीक्षण में पाई गई कमियों व अनियमित्ताओं के कारण ग्ंवार का कुल 271.3 हैक्टेयर और मूंग का कुल 10 हैक्टेयर बीज उत्पादन कार्यक्रम निरस्त किया गया है।

बीज उत्पादक संस्था मैसर्स जयशंकर सीड्स का संपूर्ण बीज उत्पादनक कार्यक्रम में 222.9 हैक्टेयर ग्ंवार का, कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड का 10 हैक्टेयर मूंग का बीज उत्पादन, मैसर्स प्रियाली नैचूरल्स प्रा. लि. का 7.9 हैक्टेयर में ग्ंवार का उत्पादन, मैसर्स गणपति सीड्स का 7.6 हैक्टेयर बीज उत्पादन, मैसर्स भारत सीड्स का 6.8 हैक्टैयर, मैसर्स रामदेव सीड्स का 8 हैक्टेयर, मैसर्स श्रीराम सीड्स सॉल्यूशन का 8 हैक्टेयर, मैसर्स धारीवाल सीड्स का 6 हैक्टैयर और कृषि विकास सहकारी समिति लिमिटेड का 6 हैक्टेयर ग्ंवार बीज उत्पादन कार्यक्रम निरस्त किये गये हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!