Edited By Anil Jangid, Updated: 14 Jan, 2026 05:20 PM

हनुमानगढ़/पीलीबंगा। पीलीबंगा पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कुख्यात रोहित गोदारा गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी आकाशदीप बराड़ को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद...
हनुमानगढ़/पीलीबंगा। पीलीबंगा पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कुख्यात रोहित गोदारा गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी आकाशदीप बराड़ को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद श्रीगंगानगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
कैसे हुआ खुलासा
पीलीबंगा के निवासी प्रदीप कुमार ने 13 नवंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके नाम से फर्जी बैंक खाता और नई सिम खुलवाकर दुरुपयोग किया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू की, जिसमें आकाशदीप बराड़ और उसके सहयोगियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
गिरफ्तार आरोपी
आकाशदीप बराड़ (20) – वार्ड नंबर 35, पीलीबंगा
लवजोत सिंह उर्फ नवजोत सिंह (24)
आकाशदीप धालीवाल
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आकाशदीप बराड़ श्रीगंगानगर में रोहित गोदारा गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करता रहा है।
अवैध गतिविधियों का रिकॉर्ड
आकाशदीप बराड़ के खिलाफ पहले से मारपीट, पशु क्रूरता, संगठित अपराध और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। सहयोगियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण हैं।
सोशल मीडिया की भूमिका
आकाशदीप धालीवाल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। उसके इंस्टाग्राम पर 1.4 लाख फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर नशे और अपराध संबंधी वीडियो वायरल करता रहा है। हाल ही में उसने श्रीगंगानगर में इमीग्रेशन धोखाधड़ी का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए वीडियो बनाया था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
श्रीगंगानगर पुलिस ने आकाशदीप बराड़ और आकाशदीप धालीवाल को हिरासत में ले लिया है। लवजोत सिंह को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। आरोपियों से संगठित अपराध और अवैध हथियार सप्लाई चेन के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। पीलीबंगा पुलिस की इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।