Edited By Anil Jangid, Updated: 18 Jan, 2026 05:06 PM

हनुमानगढ़: स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने हनुमानगढ़ जिले में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने राज्यव्यापी अभियान ‘आप आप रै साथ’ की शुरुआत करते हुए रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में प्रेस वार्ता आयोजित की,...
हनुमानगढ़: स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने हनुमानगढ़ जिले में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने राज्यव्यापी अभियान ‘आप आप रै साथ’ की शुरुआत करते हुए रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें जिले से जुड़े कई गंभीर और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब जिले के प्रत्येक वार्ड, गली और मोहल्ले में जाकर आमजन की समस्याएं सीधे सुनेगी। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल समस्याएं सुनना ही नहीं, बल्कि उनके समाधान के लिए सड़क से लेकर प्रशासन तक संघर्ष करना है। पार्टी आने वाले दिनों में जनसंपर्क अभियान के जरिए जनता का समर्थन जुटाएगी और आगे की रणनीति तय करेगी।
बेनीवाल ने जिले में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय सहित अधिकांश वार्डों और गलियों में अवैध शराब की शाखाएं खुलेआम संचालित हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार और प्रशासन की उदासीनता के कारण युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर बर्बादी की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर भी सवाल खड़े किए। बेनीवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर पहले से संचालित फैक्ट्रियों का गंदा पानी वर्षों से सड़कों और रेलवे लाइनों के बीच जमा है, जिससे दुर्गंध और गंभीर प्रदूषण फैल रहा है। इसके बावजूद प्रदूषण नियंत्रण विभाग और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
घग्घर नदी के पुल की जर्जर स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुल पिछले दो वर्षों से क्षतिग्रस्त है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर घग्घर नदी पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने की बातें की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस महत्वपूर्ण पुल की मरम्मत के लिए पर्याप्त बजट तक नहीं है।
इसके अलावा टाउन और जंक्शन क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी और अधूरे सीवरेज प्रोजेक्ट का मुद्दा भी उठाया गया। बेनीवाल ने कहा कि वर्ष 2011 में शुरू हुआ सीवरेज प्रोजेक्ट आज तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर और स्टेट सेक्रेटरी एवं बीकानेर संगठन प्रभारी राजवीर माली भी उपस्थित रहे।